धूम मचा रहा है.. होली पर रिलीज हुआ इस राजस्थानी लड़के का पहला गाना, देखें Video

0
551

मुम्बई: होली के मौके पर बॉलीवुड की फेमस जोड़ी सलीम-सुलेमान ने एक गाना रिलीज किया है। ये गाना राजस्थान के एक युवक पर फिल्माया गया है। यह गाना एक सच्ची कहानी पर आधारित है। इंडियन आइडल पर कई साल पहले आए एक बच्चे की आवाज सुनने के बाद जज के रूप में बैठे सलीम-सुलेमान काफी प्रभावित हुए थे।

राजस्थान के मध्यम परिवार से आए यंग आर्टिस्ट सत्तार खान को पूरा सपोर्ट किया। सलीम-सुलेमान ने अब इसी युवक के साथ मिलकर यह पहला होली स्पेशल गाना तैयार किया है।

होली पर रिलीज हुआ राजस्थानी और हिंदी भाषी गाना ‘बालमजी’ को सलीम मर्चेंट और सत्तार खान ने गाया। इस गाने को श्रद्धा पंडित ने लिखा जबकि म्यूजिक को कम्पोज सलीम-सुलेमान ने किया। यह वीडियो राजस्थानी लोक गायक सत्तार खान के जीवन पर आधारित है।

बता दें सत्तार खान राजस्थान के जैसलमेर से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने पहली बार इंडियन आइडिल में देखा गया था।सत्तार खान का गला इतना साफ हैं कि उनको देखते ही सलीम ने तय कर लिया था वह उनके साथ एक गाना जरूर रिकॉर्ड करेंगे और अब वह गाना आज आप लोगों के सामने है।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें:

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)