Holi 2019: होलिका दहन का ये है शुभ मुहूर्त, ऐसे करें पूजा

7933
78459

होली का त्यौहार इस बार 20 मार्च और 21 मार्च को छोटी और बड़ी होली के रूप में मनाया जाएगा। 20 मार्च को होलिका दहन 9 बजकर 28 मिनट से रात्रि 11:58 तक  तीन घंटे ही होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है।

कैसे करें पूजा

– होलिका दहन से पहले पूजा करें।

– पूजा में दीपक, धूप, एक माला, गन्ना, चावल, काले तिल, कच्चा सूत, पानी का लोटा, पापड़ चढ़ाएं।

– पूजा में हनुमान जी और शीतला माता को प्रणाम करें।

– होलिका दहन में चावल, आम और नीम की लकड़ी चने की झाड़, पापड़ और गेंहू की बालियां डालें और होलिका दहन की अगली सुबह यानी होली वाले दिन होलिका दहन के स्थान पर एक लोटा ठंडा पानी डालें।

क्या है मान्यता होलिका दहन के पीछे-
पौराणिक कथा के अनुसार, हिरण्यकश्यप बहुत ही अभिमानी राजा था, वह खुद को भगवान समझता था और चाहता था कि हर कोई भगवान की तरह उसकी पूजा करें। वहीं अपने पिता के आदेश का पालन न करते हुए हिरण्यकश्यप के पुत्र प्रहलाद ने उसकी पूजा करने से इनकार कर दिया और उसकी जगह भगवान विष्णु की पूजा करना जारी रखा।

इस बात से नाराज  हिरण्यकश्यप ने अपने पुत्र प्रहलाद को कई सजाएं दी जिनसे वह कभी भी प्रभावित नहीं हुआ. इसके बाद हिरण्यकश्यप और उसकी बहन होलिका ने मिलकर एक योजना बनाई की वह प्रहलाद के साथ चिता पर बैठेगी। होलिका के पास एक ऐसा कपड़ा था जिसे ओढ़ने के बाद उसे आग में किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता, दूसरी तरह प्रहलाद के पास खुद को बचाने के लिए कुछ भी न था।

जैसे ही आग जली, वैसे ही वह कपड़ा होलिका के पास से उड़कर प्रहलाद के ऊपर चला गया। इसी तरह प्रहलाद की जान बच गई और उसकी जगह होलिका उस आग में जल गई। यही कारण है होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें:
दीपिका-रणबीर की ये स्पेशल बॉन्ड‍िंग आलिया-रणवीर को जला सकती है, देखिए viral तस्वीरें
सावधान स्मार्टफोन्स यूजर्स, Google Play Store हैं 2000 से ज्यादा खतरनाक एंटीवायरस ऐप्स
यहां रंगों से होली खेलने पर करनी पड़ती है शादी, देखें इस अनोखी प्रथा की तस्वीरें
12वीं के बाद ये बन सकते है बेहतरीन करियर ऑप्शन

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here