देखिए कैसे भारत-पाकिस्तान समलैंगिक जोड़े ने मचाई सोशल मीडिया पर सनसनी

0
1322

ट्रेंडिंग खबर: सोशल मीडिया पर एक समलैंगिक जोड़ा छाया हुआ इसलिए नहीं कि वह समलैंगिक रिश्ते में है बल्कि इसलिए क्योंकि दोनों कपल की सरहदें अलग-अलग है। जी हां, ये समलैंगिक जोड़ा भारत और पाकिस्तान का रहना वाला है। इस जोड़े का फोटोशूट सोशल मीडिया पर #NewYorkLoveStory हैशटैग के साथ काफी शेयर की जा रही है।

सरोवर अहमद नाम के फोटोग्राफर ने कपल को एनिवर्सरी की बधाई देते हुए कुछ और तस्वीरें भी शेयर की है। ये फोटोशूट भी काफी शानदार है। दोनों ही लड़कियों की खूबसूरत तस्वीरें लोगों को पसंद आ रही और लोग उन्हें दुआ दे रहे हैं। फोटोशूट में एक छाते के नीचे दो मुस्कुराते चेहरे नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: भारत की पहली महिला खिलाड़ी, जिसने स्वीकारी समलैंगिक रिश्ते बात, जानिए कौन है?

लोग कपल के साथ-साथ फोटोशूट को भी खूबसूरत बता रहे हैं। तस्वीरें इस रिश्ते को और खास बना देती हैं जब पता चला कि एक लड़की भारत से और एक लड़की पाकिस्तान से है। यानी एक हिंदु है तो एक मुस्लिम।

जानकारी के मुताबिक फोटोशूट में भारत की अंजली चक्रा और पाकिस्तान की सुंदास मलिक बारिश की बूंदों से घिरे एक छाते के नीचे खड़े दिखाई दे रहे हैं। वहीं कुछ तस्वीरें इनकी खूबसूरत लंहगे में जहां ये एक दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को अंजलि ने भी शेयर किया और कैप्शन लिखा, उस लड़की को एनिवर्सरी की बधाई जिसने मुझे प्यार करना और प्यार देना दोनों सिखाया।

इस तस्वीर पर फिलहाल 41,000 लाइक्स और हजारों कॉमेंट्स आ चुके हैं। सोशल मीडिया के तमाम यूजर्स को यह लव स्टोरी प्यारी लग रही है क्योंकि यह जेंडर और धर्म सबसे परे है। आपको बता दें, पिछले दिनों ऐसी ही खबर न्यूजर्सी में शादी रचाने वाले भारतीय लड़कों की खबरें आई थी। उनकी शादी की तस्वीरें में सोशल मीडिया पर पसंद की गई थी।

ये भी पढ़ें:
दो भारतीय लड़कों ने जबरदस्त रचाई एक-दूसरे से शादी, अब हुई तस्वीरें Viral
खत्म हुआ दीया मिर्जा का खूबसूरत रिश्ता, पति से अलग होने की बताई ये वजह

19 सितंबर से लागू होगा देशभर में तीन तलाक कानून, जानिए क्या है प्रावधान

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं