रविचंद्रन अश्विन (ravichandran ashwin) अपने करियर से संन्यास लेने की खबरों से इतनी सुर्खियां नहीं लूटी जितनी उनके हिन्दी भाषा पर दिए बयान ने उनको सुर्खियों में ला दिया। दरअसल, एक कॉलेज के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने हिन्दी भाषा को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया, जिसके कारण इंटरनेट पर बवाल मचा हुआ है और लोगों में तीखी बहस छिड़ गई है। आलम ये है कि भाजपा और डीएमके के नेता इस मुद्दे पर आमने-सामने आ गए हैं।
आर अश्विन हाल ही में एक कॉलेज इवेंट में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने इंजीनियरिंग करियर कई विषयों पर बात की। मगर इसी दौरान उन्होंने छात्रों से पूछा कि यदि कोई छात्र अंग्रेजी या तमिल भाषा में सवाल पूछने में असहज हो तो वह हिन्दी में भी सवाल कर सकता है। अश्विन ने जब अंग्रेजी का जिक्र किया तो सब शांत रहे, वहीं तमिल सुनते ही छात्र खुशी से झूम उठे। जैसे ही हिन्दी का नाम आया तो माहौल शांत पड़ गया। तभी अश्विन ने कहा, “मुझे यह कह ही देना चाहिए कि हिन्दी हमारी राष्ट्र भाषा नहीं है, सिर्फ एक आधिकारिक भाषा है।”
ये भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: किन राशियों को आज बिजनेस में होगा लाभ? जानिए आज का राशिफल
अश्विन के बयान पर शुरु हुआ विवाद
तमिलनाडु की क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी डीएमके के नेता टीकेएस एलंगोवन ने बयान देते हुए कहा, “भारतवर्ष में जब अलग-अलग राज्यों में अनेक तरह की भाषाएं बोली जाती हैं, तो हिन्दी राजभाषा कैसे हो सकती है।” दूसरी ओर बीजेपी की नेता उमा आनंदन ने बयान जारी करते हुए कहा, “डीएमके का इस बात की सराहना करना चौंकाने वाली बात नहीं है।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के 3 गांवों में फैला ‘गंजेपन का वायरस’, 200 लोग हुए अचानक गंजे, जानें क्या है इसकी वजह
मैं अश्विन से पूछना चाहती हूं कि वो तमिलनाडु के क्रिकेटर हैं या भारत के क्रिकेटर।” इसके अलावा भाजपा नेता के अन्नामलई ने भी कहा कि अश्विन सही बोल रहे हैं कि हिन्दी राष्ट्र भाषा नहीं है, लेकिन उन्हें यह भी कहना चाहिए कि यह संपर्क के लिए भाषा थी और अब सुविधा के लिए इस्तेमाल में ली जाती है।
Tamil Nadu: Former off spinner Ravichandran Ashwin says, “…I thought I’d say it all. It’s (Hindi) not our national language; It’s an official language. Okay, anyway”
(09/01/2025) pic.twitter.com/bR47icWZEU
— IANS (@ians_india) January 10, 2025
क्यों होता है हिन्दी भाषा का इतना विरोध
तमिलनाडु में हिन्दी भाषा का मुद्दा दशकों से विवादित बना रहा है। 1930-40 के दशक में जब तमिलनाडु के स्कूलों में हिन्दी भाषा को अनिवार्य करने की बात छिड़ी तो उसका खूब विरोध हुआ था। इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक तमिलनाडु में 1 प्रतिशत से भी कम लोग हिन्दी बोलते हैं, जबकि तमिल भाषी लोगों का प्रतिशत करीब 88% है।
पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…
बता दें, अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में सातवें स्थान पर हैं। अश्विन के नाम 106 टेस्ट में 537 विकेट हैं। 59 रन देकर सात विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। इस दौरान उनका औसत 24.00 का और स्ट्राइक रेट 50.73 का रहा है। अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय में अनिल कुंबले के बाद दूसरे नंबर पर हैं। कुंबले के नाम 619 टेस्ट विकेट थे। अपने घर पर डेब्यू के बाद से जब भी वह स्क्वॉड में चुने गए, हर बार वह टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने घर पर कोई टेस्ट मिस नहीं किया है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।