अब हिंदी समझना होगा आसान, राष्ट्रपति ने लॉन्च किया एक नया ऐप

0
402

नई दिल्ली: हिंदी दिवस के मौके पर गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च की। इस ऐप का नाम ‘लीला’ है और इसे आम लोगों को हिंदी भाषा आसानी से समझाने के लिए जारी किया गया है। कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने कहा कि हिंदी जानने वालों का फर्ज है कि वो गैर हिंदी भाषी लोगों का सम्मान करें, इससे भी भाषा का विकास होगा। राष्ट्रपति ने ये भी कहा, ‘वकील और डॉक्टर की भाषा लोगों को समझ नहीं आती है, लेकिन अब इसमें बदलाव आ रहा है’।

इस ऐप को गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा सी डैक के सहयोग से तैयार किया है। इस मोबाइल ऐप से देश भर में विभिन्‍न भाषाओं के माध्‍यम से सभी को हिंदी सीखने में सुविधा और आसानी होगी। साथ ही हिंदी भाषा को समझना, सीखना और उसमें काम करना भी आसान करने की कोशिश की है। इस ऐप को अन्य ऐप की तरह गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने चीन की तारिफ करते हुए कहा कि चीन आज तरक्की कर रहा सिर्फ अपनी राजभाषा के दम पर। हमारे देश में हिन्दी को लेकर काफी भ्रम फैलाया जाता है ऐसा होना नहीं चाहिए। इग्लिंश संपर्क की एकमात्र भाषा है उसके चक्कर में हमारी मातृभाषा नहीं खोनी चाहिए।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)