डांस वीडियो शेयर कर फंसी हिना खान, यूजर्स ने दी मुस्लिम होने की नसीहत, देखें VIDEO

0
669
मुंबई: ‘बिग बॉस 11’ की कंटेस्टेंट रही हिना खान सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रखती है। कुछ महीनों पहले हिना अपने शो को लेकर सुर्खियों में छाई रखती थी तो अब वह अपने पोस्ट के लिए चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, हिना ने एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें में बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं।

वीडियो में हिना ब्लैक कलर की ड्रेस में हैं और अपनी कमर लचकाती नजर आ रही हैं। कुछ यूजर्स को हिना का ये डांस वीडियो पसंद आया, लेकिन कुछ यूजर्स को पसंद नहीं आया। यूजर्स ने हिना की टांग खींचते हुए कहा- रमजान का महीना है कुछ तो शर्म करो।

क्या लिखा पोस्ट पर यूजर्स ने-

– हिना का वीडियो देख एक यूजर ने लिखा, ‘रमजान के महीने में ऐसी ड्रेस मत पहनो’। एक ने लिखा, ‘अरे हिना, मत कर ये डांस, रमजान चल रहा है’।
– कइयों ने इसी तरह के कमेंट कर हिना को रमजान और उनके मुस्लिम होने को लेकर नसीहत तक दे डाली।
– एक यूजर ने लिखा, ‘एकता कपूर ने आपको ‘नागिन 3′ में कास्ट क्यों नहीं किया? इस गेटअप में आप उस रोल के लिए एकदम परफेक्ट दिख रही हैं।’
– हालांकि, हिना के कुछ फैन्स ने उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब भी दिया है। किसी ने हिना के लिए लव यू मैम लिखा तो किसी ने कहा ग्लैमरस दिख रही हो। एक ने कहा, मैडम आप बहुत अच्छी लग रही हो।

❤️

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

आपको बता दें हिना ने ये पोस्ट एक डांस इंवेट के दौरान अपने इंस्ट्रा पर पोस्ट की थी। इस इंवेट के कुछ दिन पहले उन्होंने एक डांस रिहसल की भी वीडियो अपने फैंस के लिए शेयर की थी। हिना का ये इंवेट हैदराबाद में आयोजित किया गया था। यहां उन्होंने मेरे रशके कमर आदि गानों पर डांस किया था। बता दें हिना जल्द ही एक शॉर्ट फिल्म में नजर आने वाली है। ये फिल्म कब रिलीज होगी इसकी कोई जानकारी नहीं है।

#rehearsals

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

इसके अलावा हिना खान खुद मना कर चुकी है कि अब वह टीवी सीरियल में कम ही नजर आएंगी, क्योंकि अब वो अपनी एक बहू वाली इमेज से बाहर निकला चाहती हैं। बिग-बॉस से बाहर निकलने के बाद हिना ने म्यूजिक प्रोजेक्ट में काम किया है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं