हिमेश रेशमिया की दूसरी शादी तस्वीरें हुईं वायरल, देखिए कौन है ये दुल्हनियां

0
947

नई दिल्ली: हिमेश रेशमिया ने गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर से आखिरकार शादी कर ली। काफी लंबे समय से चली आ रही खबरों को फाइनली विराम लग चुका है। हिमेश ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शादी की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की। तस्वीरों में दोनों ही कपल्स काफी सुंदर लग रह हैं।

अगर खबरों पर यकीन करें तो सोनिया से हिमेश की दोस्ती दस साल पुरानी है लेकिन हिमेश की पहली बीवी ने सोनिया को कभी भी रिश्ता टूटने के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है बल्कि कोमल ने कहा है कि हमारा बेटा स्वयं और पूरा परिवार सोनिया को बहुत प्यार करता है।

32169833_2064350890449860_1780432491593596928_nहिमेश रेशमिया ने एक सादे समारोह में घर पर कुछ खास लोगों के साथ गुजराती अंदाज में शादी की। पिछले साल से ही हिमेश रेशमिया के सोनिया के साथ शादी की खबरें चल रही थीं। जून 2017 में हिमेश रेशमिया का अपनी पहली पत्नी कोमल से तलाक हो गया था। दोनों की शादी लगभग 22 साल चली और उनका एक बेटा भी है।
32289461_2064350927116523_7071092697091538944_n

सोनिया एक्‍टर हैं और उन्होंने ढेर सारे टीवी सीरियल्स में काम किया है। जिसमें ‘किट्टी पार्टी’, ‘जुगनी चली जालंधर’, ‘कैसा ये प्यार है’, ‘येस बॉस’, ‘जय गणेश’ और ‘जय हनुमान’ प्रमुख हैं। हिमेश रेशमिया बतौर सिंगर, एक्टर और म्यूजिशन बॉलीवुड में खास पहचान रखते हैं। टीवी पर बतौर जज की भूमिका भी निभाते है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए