कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल का हत्यारा गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा

9

हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस की युवा नेता हिमानी नरवाल के मर्डर केस में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बीती रात दिल्ली से 2 लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया था। उनसे पूछताछ के बाद एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है।

सूत्रों के अनुसार, हत्या के पीछे का कारण ब्लैकमेलिंग है। बताया जा रहा है कि हिमानी आरोपी को ब्लैकमेल कर रही थी, जिसके कारण आरोपी ने उसकी हत्या की। आरोपी का नाम सचिन है। वह बहादुरगढ़ के पास एक गांव का रहने वाला है। हालांकि, इस बारे में पुलिस का अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

इससे पहले रविवार को हिमानी की मां सविता ने दावा किया था कि 28 फरवरी को कांठवाड़ी में भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के प्रोग्राम में हिमानी को शामिल होना था। इसके बाद बेटी लापता हो गई और 1 मार्च को उसका शव सांपला के पास सूटकेस में मिला।

इन आरोपों के बाद हिमानी नरवाल की मां की अनुमति मिलने पर पुलिस ने रविवार शाम शव का पोस्टमॉर्टम कराया, लेकिन परिवार ने डेडबॉडी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को रोहतक PGI की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। उधर, पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का कहना था कि 28 फरवरी को कांठवाड़ी में उनका कोई कार्यक्रम ही नहीं था।

कांग्रेसियों पर लगे आरोप
शनिवार (1 मार्च) को विजयनगर कॉलोनी की रहने वाली कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल का शव सांपला बस स्टैंड के निकट फ्लाईओवर के पास झाड़ियों में मिला था। पहचान न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया था। बेटी के मर्डर की सूचना मिलने पर रविवार दोपहर उसकी मां सविता पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचीं। यहां उसने हत्यारों की गिरफ्तारी न होने तक अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। इसके अलावा आरोप लगाया था कि कांग्रेस से जुड़े कुछ लोगों ने कम उम्र में उसकी बढ़ती लोकप्रियता से जलकर हिमानी की हत्या की है।

मां ने लगाई इंसाफ की गुहार
रोहतक मर्डर मामले में हिमानी नरवाल की मां ने आरोपी को मौत की सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी का कोई ब्वॉय फ्रेंड नहीं था। वह मुझसे हर बात बताती थी. किसी भी सरकारी मुलाजिम से मेरे पास अभी तक काल नहीं आया है। मेरी बेटी की छवि को हर कोई जानता था। दोस्त और ब्वॉय फ्रेंड में बहुत अंतर होता है। वह दोस्त को हद में रखती थी। वह गलत स्वीकार नहीं करती थी। चाहे वह कालेज का दोस्त हो या पार्टी का।