खेल डेस्क: भारत की युवा महिला खिलाड़ी हिमा दास ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए भारत के लिए 15 दिन में चार स्वर्ग पदक जीत लिए। हिमा ने चेक गणराज्य में हुए टाबोर एथलेटिक्स टूर्नामेंट में 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण जीता। 19 साल की हिमा ने बुधवार को हुई रेस को 23.25 सेकेंड में पूरा करके सोना जीता। उनकी हमवतन वीके विसमाया 23.43 सेकेंड का समय निकालते हुए दूसरे पायदान पर रहीं।
2 जुलाई के बाद से हिमा का यूरोप में हुए टूर्नामेंट में यह चौथा स्वर्ण है। जीत के बाद उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज 200 मीटर में फिर एक स्वर्ण जीता और टाबोर में अपना समय बेहतर करके 23.25 सेकेंड किया।’
हिमा ने इस महीने सबसे पहला गोल्ड 2 जुलाई को जीता था। उन्होंने पोलैंड में हुई पोंजान एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में 23.63 सेकंड में गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद 8 जुलाई को पौलेंड में ही हिमा ने दूसरा गोल्ड मेडल जीता। कुटनो एथलेटिक्स मीट में हिमा ने 200 मीटर स्पर्धा में गोल्ड जीता। असम की फर्राटा धाविका ने तब 23.97 सेकंड में रेस पूरी की थी। वहीं केरल की धाविका विस्मया ने 24.06 सेकंड में रेस पूरी करते हुए सिल्वर मेडल जीता था।
इसके बाद 13 जुलाई को हिमा ने अपना तीसरा गोल्ड मेडल जीता। चेक गणराज्य में क्लाडनो एथलेटिक्स मीट में हिमा ने 23.43 सेकंड में 200 मीटर पूरे किए और गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद हिमा ने टेबोर एथलेटिक्स मीट में अपना चौथा गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 23.25 सेकंड में 200 मीटर पार करके गोल्ड जीता।
हिमा दास के इस बेहतरीन प्रदर्शन की सोशल मीडिया पर जमकर तारिफ हो रही है। बॉलीवुड, राजनेता और खेल जगत के साथ भारत करोड़ लोग हिमा के इस प्रदर्शन पर उन्हें खूब बधाई भेज रहे हैं। यूजर्स हिमा को ‘स्वर्ण बेटी’ के नाम से भी संबोधित कर रहे हैं।