नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान को रिहा करने का आदेश दिया। इसे भारत की कूटनीतिक जीत बताया जा रहा है। इस पर वर्ल्ड मीडिया ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। इनमें कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को तुरंत फैसला लेने वाले नेता के रूप में पेश किया। वहीं, पाक के सामने अपनी रणनीति तय करने की चुनौती है।
पढ़िए 5 टॉप विदेशी मीडिया ने भारत और पीएम मोदी को लेकर कैसी प्रतिक्रिया दी।
न्यूयॉर्क टाइम्स
काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस की सीनियर फैलो एलिसा आयर्स के मुताबिक, ‘‘बीते कई दशकों से पाक के साथ थकाऊ प्रक्रिया चल रही है। पाक के आतंकी गुटों पर कार्रवाई न करने से भारत थका हुआ महसूस करने लगा है। भारतीयों को लगता है कि बातचीत के लिए पाक सही नहीं है।’’बड़ी संख्या में लोग मानते हैं कि पाक की मौजूदा हालत बड़ी जंग लड़ने की नहीं है। उसकी अर्थव्यवस्था खस्ताहाल है। चीन समेत कई देश अब पाक पर आतंकी गुटों पर कार्रवाई का दबाव बना रहे हैं।
वॉशिंगटन पोस्ट
एटमी ताकत वाले भारत और पाकिस्तान के बीच दशकों से सैन्य मुठभेड़ें चल रही हैं। हालांकि, पाक अब जंग के खतरे को टाल रहा है। गुरुवार को पाक संसद में इमरान खान ने अमन के पैगाम के तहत भारतीय पायलट को रिहा करने का ऐलान किया। इससे उपमहाद्वीप में तनाव तो कम होगा, लेकिन यह भी संभावना है कि भारत-पाक युद्ध की तरफ बढ़ सकते हैं। हाल में दोनों देशों के बीच करीब 50 साल बाद हवाई हमले हुए। दुनिया के नेताओं ने दोनों देशों को इसे रोकने के लिए कहा। मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में राजनीतिक वैज्ञानिक और परमाणु रणनीतिकार विपिन नारंग का कहना है कि 26 फरवरी को भारत की तरफ से हुआ हवाई हमला 1971 के बाद से सबसे जबर्दस्त कार्रवाई है। मोदी ने खुद को अचानक फैसले लेने वाले नेता के रूप में पेश किया है, वहीं पाक को यही नहीं पता कि वह कहां वार कर सकता है।
गार्जियन
जब तक पाक यह पुष्टि नहीं कर देता कि वह अपनी जमीन पर मौजूद आतंकी गुटों पर कार्रवाई कर रहा है, तब तक भारत अपनी कार्रवाई जारी रख सकता है। यही वह मुद्दा है जिसके चलते बीते दो दिन में परमाणु संपन्न दो देश जंग के दरवाजे पर खड़े हो गए हैं। भारत ने मंगलवार सुबह पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद विरोधी कार्रवाई के रूप में अपने हवाई हमलों को चिह्नित करने के लिए सावधानी बरती। यह बात अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के बुधवार को दिए गए बयान में भी दिखी।
ये भी पढ़ें: अभी-अभी एक ‘पायलट प्रोजेक्ट’ पूरा हुआ है, अब रियल करना है, देखें PM मोदी का ये Viral Video
सीएनएन
जब दो बड़े देशों के बीच जंग होती है तो लोगों के अंजाम भुगतने की संभावना ज्यादा होती है। यही बात पाक में हाल ही में चुनकर सत्ता में आए इमरान खान और भारत में हिंदू राष्ट्रवादी पार्टी की अगुआई करने वाले मोदी महसूस कर रहे हैं। भारत में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं। मौजूदा टकराव से बचने के लिए दोनों प्रधानमंत्रियों को अपने राजनीतिक भविष्य के लिए ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता और अविश्वास की खींचतान का सामना करना पड़ेगा। इमरान क्रिकेटर रहे हैं। वह रूढ़िवादी मुस्लिमों के बीच ‘नए पाकिस्तान’ के लोकलुभावन नारे के साथ सत्ता में आए हैं। इसके चलते भारत पर दबाव रहेगा।
डॉन
पाकिस्तान के डॉन ने लिखा है कि, यह नरेंद्र मोदी का सोच-समझकर खेला गया जुआ है। वह मानते हैं कि उनका दुनिया में असर बढ़ रहा है, इसके चलते भारत इस तरह का खतरा मोल ले सकता है। पाक के सामने यह गंभीर चुनौती है कि वह किस तरह आगे की रणनीति तय करे। पाकिस्तान भारत के साथ बातचीत के जरिए समस्या सुलझाना चाहता है, लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव के चलते यह सवाल उठ रहा है कि क्या इस्लामाबाद वाकई ऐसा करने में कामयाब हो पाएगा? सैन्य घुसपैठ को लेकर निश्चित रूप से प्रतिक्रिया होनी चाहिए, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हमें भारतीय सीमा या नियंत्रण रेखा पर हमला करना चाहिए या पार करना चाहिए। उधर, अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक बड़ी चुनौती होने जा रही है और यह पाक की सबसे बड़ी चुनौती होगी। इस समय भारत कश्मीर से ध्यान हटाने में कामयाब रहा है और उसने पाकिस्तान पर दोष स्थानांतरित कर दिया है। पाकिस्तानी राजनयिकों के लिए इस तरह की आक्रामकता के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाना एक बड़ी चुनौती होगी।
ये भी पढ़ें:
UGC NET 2019: जून परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, ऐसे करें आवेदन
Maha Shivratri 2019: इस साल है महाशिवरात्रि पर शुभ संयोग, शिव देंगे अपने भक्तों को मनचाहा फल
जैश के निशाने पर पूरी दिल्ली, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
मध्य प्रदेश में हर रोज लापता होते हैं 27 बच्चे, सरकार कितनी गंभीर है?
Alert: भारतीय रेलवे ने जारी किया लेटर, सबसे बड़े आतंकवादी हमले की जताई संभावना
पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, BSF की ले रहा था तस्वीरें, मिले ये सबूत
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं