जयपुर: पहले ‘फानी’ फिर आने वाला है ‘वायु’ और अब खबर है पाकिस्तान से एक धूलभरा तूफान दिल्ली और राजस्थान की तरफ बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। यह तूफान अपना असर उत्तर भारत पर दिखा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार धूलभरा तूफान दो दिन तक अपना असर बनाए रख सकता है। इस दौरान तेज धूलभरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना भी है।
केंद्र सरकार की संस्था सफर इंडिया ने मंगलवार देर शाम इस आशय का अलर्ट भी जारी कर दिया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी सारे हालात पर निगाह रखे हुए है। सफर इंडिया के प्रोजेक्ट निदेशक डॉ. गुफरान बेग के मुताबिक, मंगलवार को पाकिस्तान के कराची एवं अफगानिस्तान के सिस्तान बेसिन शहर में धूल का एक बड़ा तूफान उठा है।
ये भी पढ़ें: 165 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आ रहा है ‘वायु’, कई पश्चिमी हिस्सों को खतरा
यह तूफान भारत की ओर बढ़ रहा है और संभावना जताई जा रही है कि बुधवार को यह उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों को अपनी चपेट में ले लेगा। इस तूफान को राजस्थान के थार रेगिस्तान की धूल और गंभीर बनाएगी। सफर इंडिया द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार इससे पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों की मात्रा में खासी वृद्धि होगी।
वायु गुणवत्ता का स्तर बहुत खराब श्रेणी से गंभीर श्रेणी में पहुंचने के आसार हैं। लिहाजा, श्वास रोगियों को सांस लेने में कठिनाई हो सकती है और गर्मी के इस मौसम में भी लोगों को मास्क पहनने पर विवश होना पड़ सकता है। हालांकि सीपीसीबी सारी स्थिति पर निगाह रखे हुए है।
राजस्थान ये जिले होंगे प्रभावित-
धूल भरी आंधी और गरज के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस धूल भरी आंधी के चपेट में अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर , झुंझुनू, करौली कोटा, टोंक, राजसमंद, सीकर और उदयपुर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
बिहार में मस्तिष्क बुखार का कहर, अबतक 31 बच्चों की मौत, फिर से प्रशासन मौन
HTC ने लॉन्च किए U19e और डिजायर 19+ स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत
रेलवे पुलिस ने पत्रकार के कपड़े उतारे, पीटा, चेहरे पर पेशाब किया, देखें Video
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं