घर-घर में मिलने वाली इन 80 दवाओं पर सरकार ने लगाई रोक, जानिए क्या FDC दवाएं

3567
11276

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पेट दर्द, उल्टी, दस्त बल्ड प्रेशर, जोड़ों के दर्द, बुखार, सर्दी जुकाम, बुखार समते 80 जेनरिक FDC दवाओं पर रोक लगा दी है। अब इन सभी दवाओं का निर्माण और बिक्री नहीं हो पाएगी। आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की कमेटी ने इन दवाओं को प्रयोग के लिए सुरक्षित नहीं माना है। इन दवाओं का 900 करोड़ रुपए का कारोबार है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय 80 जेनरिक FDC दवाओं को प्रतिबंधित कर दिया है।

पेट दर्द, उल्टी,बल्ड प्रेशर, जोड़ों के दर्द, बुखार, सर्दी जुकाम,बुखार की दवाइयां इसमें शामिल है। फिक्सड डोज कॉम्बिनेशन वाली इन दवाओं में अधिकतर एंटीबायोटिक दवाएं हैं। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने 300 से अधिक FDCs को प्रतिबंधित किया था।

पुरानी सूची की वजह से Alkem, Microlabs, Abbott सिप्ला , ग्लेनमार्क इंटास फार्मा फाइजर वॉकहार्ड और Lupin जैसे कंपनियों के कई ब्रांड प्रतिबंधित हुए थे। पुरानी सूची से 6000 से अधिक ब्रांड बंद हुए थे। आपको बता दें, सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि 11 जनवरी से पाबंदी लागू की गई है। अब प्रतिबंधित एफडीसी की कुल संख्या 405 हो गई है। पिछले साल सितंबर में 325 दवाओं पर पाबंदी लगाई गई थी।

क्या होती हैं FDC दवाएं
एफडीसी दवाएं वह दवाएं होती है जिनमें  दो या ज्यादा दवाओं का कांबिनेशन होती हैं। अमेरिका और कई अन्य देशों में एफडीसी दवाओं की प्रचुरता पर रोक है। जितनी ज्यादा एफडीसी दवाएं भारत में बिकती हैं, उतनी शायद ही किसी विकसित देशों में इस्तेमाल होती हों। भारत में लगातार इन दवाओं के अनुपात और असर पर सवाल उठा जाते हैं।

ये भी पढ़ें:
– करणी सेना को कंगना का मुंहतोड़ जवाब, कहा ‘राजपूत हूं एक-एक को बर्बाद कर दूंगी’
– Ind vs Aus: भारत ने फिर से रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया ‘विराट’ टीम ये रिकॉर्ड
– समारोह में दुल्हन को लगी गोली, लड़खड़ाते हुए लिए फेरे
– भारत में कंटेंट को सेंसर करेंगे नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार, ये होंगे अब Online Video देखने के नियम
– युद्ध नहीं हो रहे, तो जवान शहीद क्यों हो रहे हैं, RSS प्रमुख ने साधा मोदी सरकार पर निशाना
– CAG की ऑडिट रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सरकार ने छिपाया 4 लाख करोड़ रुपये का खर्चा, जानिए क्यों?
– PM मोदी ने शुरू किया 5 Year Challenge, वायरल हुए चुनावी ट्वीट्स
– अगर आप भी नौकरी करते हैं तो ये वीडियो सिर्फ आपके लिए, जरूर देखें

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here