हरियाणा स्थित मेवात के नूंह स्थित पचगांव में अवैध खनन माफियाओं ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई (Haryana Murder DSP Surender Singh) पर डंपर चढ़ा कर हत्या कर दी है। डीएसपी सुरेन्द्र की मौके पर मौत हो गई। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार नूंह पुलिस ने एक बयान में कहा कि मेवात स्थित ताबडू में डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई, नूंह में अवैध खनन की सूचना मिलने पर मौके पर जांच के लिए गए।
इस दौरान उन पर डंपर चढ़ा दिया गया। इस घटना के बाद हरियाणा के एडीजी संदीप खेड़वाल ने कहा कि 12 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली थी। खनन माफियाओं पर पहले भी एक्शन हो रहा था और अब भी हुआ. आगे भी होता रहेगा।
मिली जानकारी के अनुसार एक सूचना पर खनन रोकने गए गए डीएसपी सुरेंद्र सिंह जब अवैध पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की तो खनन माफियाओं के आदमियों ने डीएसपी पर डंपर चढ़ा दिया। वहीं मौके पर पहुंचे नूह एसपी और आईजी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, इसी साल सुरेंद्र सिंह सेवानिवृत्त होने वाले थे। इस बीच सीएम मनोहर लाल ने वारदात में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। वहीं गृहमंत्री अनिल विज ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जितनी फोर्स लगानी पड़े, लगाएंगे पर खनन माफियाओं को बख्शेंगे नहीं।
Haryana | Tawadu (Mewat) DSP Surendra Singh Bishnoi, who had gone to investigate an instance of illegal mining in Nuh, died after being run over by a dumper driver. Search operation is underway to apprehend the accused. Details awaited: Nuh Police pic.twitter.com/Q1xjdUPWE2
— ANI (@ANI) July 19, 2022
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं