हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी 40 साल की उम्र में निधन

राजू पंजाबी ने 12 अगस्त को अपना आखिरी गाना रिलीज किया है।अस्पताल में एडमिट होने के बावजूद उन्होंने अपना गाना रिलीज किया। राजू पंजाबी के आखिरी गाने के बोल थे ‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था।'

1
528

हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी (raju panjabi) का मंगलवार सुबह 4 बजे निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि राजू पंजाबी पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। राजू पीलिया से पीड़ित थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी तबियत में सुधार आया और उन्हें घर भेज दिया गया था, लेकिन फिर अचानक बीते दिन उनकी तबियत खराब होने पर उन्हें दोबारा एडमिट कराया गया था। जिसके बाद राजू अपनी जिंदगी से जंग हार गए।

राजू पंजाबी हरियाणा के होनहार सिंगर में से एक थे, उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी थी। ऐसे में उनके अचानक निधन से परिवार और फैंस सदमे में हैं। राजू की मौत की खबर मिलते ही उनके रिश्तेदार और फैंस उनके अंतिम दर्शन के लिए हिसार पहुंचने लगे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि आज शाम को उनके पैतृक गांव रावतसर में सिंगर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Chess World Cup 2023: प्रगनानंद चेस वर्ल्ड कप के फाइनल में, दुनिया के नंबर-3 खिलाड़ी को दी मात

आपको बता दें राजू पंजाबी ने 12 अगस्त को अपना आखिरी गाना रिलीज किया है।अस्पताल में एडमिट होने के बावजूद उन्होंने अपना गाना रिलीज किया। राजू पंजाबी के आखिरी गाने के बोल थे ‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था।’ इस गाने को बनाने में करीब 2 साल का वक्त लगा था, लेकिन क्या पता था कि ये गाना उनके जीवन का आखिरी गाना साबित होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

Comments are closed.