BJP में शामिल होंगे हार्दिक पटेल? किस और इशारा कर रहा है ये Twitter War

जब हार्दिक पटेल से पूछा गया कि वह किस पार्टी में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा था, "मैंने अभी तक किसी राजनीतिक दल में शामिल होने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है चाहे वह भाजपा हो या आप।

338

कांग्रेस छोड़ने के बाद हार्दिक पटेल (Hardik Patel) एकबार फिर लाइमलाइट का हिस्सा बन गए है। उनके एक ट्वीट से चर्चा जोरों पर है कि वह आने वाले समय में भाजपा में शामिल हो सकते हैं। दरअसल हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर न सिर्फ कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है बल्कि राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पार्टी के एक नेता के बयान पर सवाल भी उठाए हैं।

हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा, “मैंने पहले भी कहा था की कांग्रेस पार्टी जनता की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का काम करती है, हमेशा हिंदू धर्म की आस्था को नुक़सान पहुँचाने का प्रयास करती हैं। आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री और गुजरात कांग्रेस के नेता ने बयान दिया कि राम मंदिर की ईंटों पर कुत्ते पेशाब करते हैं..!”

उन्होंने आगे कहा, “मैं कांग्रेस और उसके नेताओं से पूछना चाहता हूं कि आपको भगवान श्री राम से क्या दुश्मनी है ? हिंदुओ से क्यों इतनी नफरत ? सदियों बाद अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर भी बन रहा है फिर भी कांग्रेस के नेता भगवान श्री राम के ख़िलाफ़ अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं।”

बता दें, पिछले दिनों हार्दिक पटेल ने कांग्रेस छोड़कर सबको चौंका दिया था. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए मीडिया में कहा, “कांग्रेस से उनकी सबसे बड़ी शिकायत यह थी कि जुलाई 2020 में पार्टी की प्रदेश इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बावजूद उन्हें कोई सार्थक भूमिका नहीं दी गई।” किसी भी कार्यक्रम में न तो बुलाया जाता था न ही किसी पोस्टर पर उनको जगह मिलती थी।

जब हार्दिक पटेल से पूछा गया कि वह किस पार्टी में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा था, “मैंने अभी तक किसी राजनीतिक दल में शामिल होने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है चाहे वह भाजपा हो या आप। मैं जो भी फैसला लूंगा, जनता के हितों को देखते हुए लूंगा।”

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।