सोशल मीडिया से: रैपर हार्ड कौर (HardKaur) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्ति जनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी की है। इस वीडियो में हार्ड कौर ने दोनों को ‘डरपोक’ भी कहा है। हार्ड कौर द्वारा डाली गई इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है।
दरअसल हार्ड कौर (HardKaur) ने प्रो खालिस्तानियों के साथ एक वीडियो जारी किया है और इस वीडियो में वह भारत से अलग खालिस्तान की असंवैधानिक मांग भी कर रही हैं। वीडियो में उन्होंने कहा,” यह हमारा हक है जिसे लेकर रहेंगे। यह वाला 15 अगस्त सिखों के लिए स्वतंत्रता दिवस नहीं है और इसलिए 15 अगस्त को हम सभी खालिस्तानी झंडे फहराएंगे।”
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं जब उन्होंने विवादित बयान दिया हो। इससे पहले भी वह कई नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर चुकी है। इसी साल जून महीने के दौरान हार्ड कौर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी जिसमें उसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें ‘रेपिस्ट’ और आरएसएस चीफ मोहन भागवत को ‘आतंकवादी’ कहा था। हार्ड कौर की इस पोस्ट के बाद उसे सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल किया गया था। बाद में हार्ड कौर के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। वहीं हार्डकौर के सभी सोशल अकाउंट बंद कर दिए हैं।
देखें वीडियो:
So #HardKaur joins ISI backed Khalistanis and threatens Indian establishment.
Cc @AmitShah @narendramodi @HMOIndia… Ise ghusne na de. She’s a declared traitor. pic.twitter.com/eCcG6On0Ms
— INFERNO 2.0 (@TheAngryLord) August 12, 2019
ये भी पढ़ें:
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कश्मीर मामला संवेदनशील, सरकार को वक्त मिले
‘कांग्रेस पार्टी दिल्ली का मीना बाजार बन गई है। पुराने ग्राहक वहां घूमते नजर आते हैं’
प्यार-शादी-तनाव के बीच श्वेता तिवारी की बेटी ने खोला माता-पिता का सच, सास ने भी किए खुलासे
इमरान सरकार के गलत फैसलों से कंगाली की कगार पहुंचा पाकिस्तानी, जानिए अब आगे क्या?
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं