Teacher’s Day: शिक्षक दिवस पर इन खास मैसेज से दें अपने गुरु को शुभकामनाएं

0
990

हर साल 5 सितंबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को भारत में टीचर्स डे (Teachers Day) के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक दिवस के इस खास मौके पर यदि आप भी अपने टीचर को याद करना चाहते हैं, जिन से आपने बहुत कुछ सीखा है तो इन खास मैसेज दें उन्हें शुभकामनाएं…

You are not only our teacher
You are our friend, philosopher and guide
All molded into one person
We will always be grateful for your support
Happy Teacher Day

 

TEACHER is a full form of
T-Talent
E-Education
A-Attitude
C-Character
H-Harmony
E-Efficient
R-Relation
Happy Teacher Day 

माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं
Happy Teachers Day To All

 

Teachers Day
The way you teach…
The knowledge you share…
The care you take…
The love you shower..
Makes you…
The world’s best teacher…
Happy Teacher’s Day

क्या दूँ गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूं।
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दूँ।
Happy Teacher’s Day

जीवन जितना सजता है माँ-बाप के प्यार से,
उतना ही महकता है गुरू के आशीर्वाद से,
समझ कल्याण में जीतने माँ-बाप होते है खास,
उतने ही गुरू के कारण होती है देश की साख।
Happy Teacher’s Day

माता-पिता की मूरत है गुरू,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू।
Happy Teacher’s Day

 

अक्षर अक्षर हमें सिखाते,
शब्द शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते
Happy Teacher’s Day

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..