Promise Day: इन 8 खूबसूरत मैसेज से बनाए पार्टनर का दिन खास

5710
30904

वैलेंटाइन वीक के 5वें दिन प्रॉमिस डे मनाया जाता है। ये वो दिन होता है जब प्यार में डूबे 2 लोग एक दूसरे से अपने रिश्ते में उम्र भर प्यार बनाए रखने के वादे करते हैं। प्यार जिम्मेदारियों का अहसास और भावनाओं का मेल भी। जिंदगी का सफर वादों और इरादों के साथ ही तो पूरा होता है। वादे करना काफी नहीं बल्कि इन्हें पूरा करना ही रिश्तों को लंबी उम्र देता है क्योंकि कई बार वादे करने के बाद लोग उन्हें भूल जाते हैं और फिर रिश्तों में एक खालीपन का अहसास शुरू होता है। नतीजा ये होता कि रिश्तों में अनबन शुरू होती है और कई बार नतीजा अफसोसनाक होता है।

किसी भी रिश्ते में प्यार बनाए रखने के लिए पार्टनर पर भरोसा और उनकी भावनाओं की इज्जत करना बेहद जरूरी है। आपको अगर ऐसा कोई शख्स मिल गया है, जिसके साथ आप अपना पूरा जीवन गुजार सकते हैं, तो आपको अपने पार्टनर से कुछ वादें जरूर करने चाहिए, ताकि उनका विश्वास आपके प्रति और मजबूत हो सके। चलिए ऐसी ही कुछ वन लाइनर बात हो जाए, यदि आज अपने पार्टनर से दूर हैं तो इन मैसेज के साथ अपना प्यार भेजकर उनका खालीपन दूर कर दीजिए।

बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा,
तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगा,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा !!
Happy Promise Day 

तेरे वादे पर जिए हम तो ये जान झूठ जाना
कि ख़ुशी से मर न जाते अगर ए’तिबार होता
Happy Promise Day 

I have a heart and it is true, but now my heart has,
Gone from me to you, so care for it just like I do,
Because Now I have no, heart and you have two,
Happy Promise Day 

ये वादा है हमारा ना छोड़ेंगे साथ तुम्हारा
जो गए तुम हमको भूल कर
ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा !!!
Happy Promise Day 

बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगी,
तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगी,
साया तो छोर जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगी !!
Happy Promise Day 

We met it was luck, we talked it was chance!
We became friends it was destiny!
We are still friends it is faith
We will always be friends it’s a promise.
Happy Promise Day 

वादा रहा सनम, होंगे जुदा न हम
चाहे, न चाहे जमाना
हमारी चाहतों का मिट न सकेगा फसाना!!
Happy Promise Day 

Khushbu ki tarah aapke paas bikhar jaunga,
Sukun bankar dil mein utar jaunga.
Mehsus karneki koshish kijiye,
Door hokar bhi paas nazar aounga…
Happy Promise Day 

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here