Children’s Day 2018: बाल दिवस पर इन मैसेजेस से करें अपने बचपन को याद…

1095

नई दिल्ली: भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस हर साल 14 नवम्बर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। कहा जाता है कि जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से बड़ा प्यार था। इसलिए इस दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसदिन स्कूलों में बच्चों के मनपसंद कार्य करवाएं जाते हैं, बाल मेला आदि का आयोजन करवाया जाता है। अगर आप भी इस मौके पर अपना बचपन याद करना चाहते हैं तो इन प्यारे मैसेजों को भेजिए अपने दोस्तों को…

माँ की कहानी थी, परियों का फ़साना था
बारिश में कागज़ की नाव थी
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था।
Happy Children’s Day

चाचा नेहरू तुझे सलाम
अमन शांति का दे पैगाम
जग को जंग से तूने बचाया
हम बच्चों को भी मनाया
किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम
चाचा नेहरू तुझे सलाम
Happy Children’s Day

फूलों के जैसे महकते रहो
पंछी के जैसे चहकते रहो
सूरज की भांति चमकते रहो
तितली के जैसे मचलते रहो
मम्मी डैडी का आदर करो
सुन्दर भावों से मन को भरो
ये है हमारी शुभ कामना
हँसते रहो, मुस्कुराते रहो
Happy Children’s Day

चाचा जी के हम हैं बच्चे प्यारे
मां-बाप के हैं राज दुलारे
आ गया है चाचा जी का जन्मदिवस
आओ मिलकर मनाएं बाल दिवस
Happy Children’s Day

दुनिया का सबसे सच्चा समय
दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल
सिर्फ बचपन में ही मिलता है
Happy Children’s Day

मैडम आज ना डांटना हमको
आज हम खेलेंगे गाएंगे
साल भर हमने किया इंतज़ार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे
Happy Children’s Day

हमारे बचपन का वह दिन
मैं बहुत याद करता हूं
बचपन यूं ही गुजर जाता है
जब तक तक हमको उसका अहसास होता है
तब तक वह अतीत बन जाता है
Happy Children’s Day
 

खबर ना होती कुछ सुबह की

ना कोई शाम का ठिकाना था
थक हार के आना स्कूल से
पर खेलने तो जरुर जाना था
Happy Children’s Day

एक बचपन का जमाना था
होता जब खुशियों का जमाना था
चाहत होती चांद को पाने की थी
पर दिल तो तितली का दीवाना था
Happy Children’s Day

बचपन है ऐसा खजाना
आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना
मौज मस्ती में बलखाना
Happy Children’s Day

हम हैं इस भारत के बच्चे
हम नहीं हैं अक्ल के कच्चे
हम आंसू नहीं बहाते हैं
क्योंकि हम हैं सीधे सरल और सच्चे
Happy Children’s Day

बचपन में सबसे अधिक पूछा गया एक सवाल
बड़े होकर क्या बनना है?
अब जाकर जवाब मिला कि फिर से बच्चा बनना है
Happy Children’s Day

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं