B’day Special: ‘जयकिशन काकुभाई श्रॉफ’ से बॉलीवुड स्टार बनने तक का सफर..

0
572

मुम्बई: क्या आप जानते बॉलीवुड के ‘जग्गू दादा’ को। जो आज 60 साल के हो चुके हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं फेमस एक्टर ‘जैकी श्रॉफ’ की। आइए उनके जन्मदिन पर जानें उनके बारे में कुछ खास बातें:

जैकी श्रॉफ का जन्म 1 फरवरी 1957 को लातूर (महाराष्ट्र) में हुआ था। प्यार से लोग उन्हें ‘जग्गू दादा’, ‘जग्गा’ और ‘भीडू’ भी कहते हैं।  जैकी के पिता ‘काकाबाई हरिभाई श्रॉफ’ गुजराती थे और इनकी मां हुरुनिसा (शादी के बाद ‘रीता’) तुर्की की रहने वाली थी। जैकी श्रॉफ का पूरा नाम ‘जयकिशन काकुभाई श्रॉफ’ है।  डायरेक्टर सुभाष घई ने फिल्म ‘हीरो’ में जैकी श्रॉफ का नाम ‘जैकी ‘रखा था।

इस सुपरस्टार ने दिया जैकी को फिल्मों में पहला ब्रेक:

फिल्मों में आने से पहले जैकी श्रॉफ ने मॉडलिंग भी की थी जिसे देखकर एक्टर देव आनंद ने उन्हें अपनी फिल्म ‘स्वामी दादा’ में रोल दिया था। जो जैकी श्रॉफ की पहली फिल्म बनी। ‘हीरो’ की सफलता के बाद जैकी श्रॉफ ने ‘अंदर बाहर’ ‘जूनून’ और ‘युद्ध’ जैसी सफल फिल्में की। साल 1986 में जैकी श्रॉफ ने ‘कर्मा’ फिल्म भी की जो उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।
jackie-shroff_1485855085

साल 1989 में आई फिल्म ‘परिंदा’ ने जैकी के करियर में एक नई ऊंचाई दी और उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड’ दिया गया। फिल्म ‘1942: अ लव स्टोरी’ और रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘रंगीला’ के लिए जैकी श्रॉफ को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड’ भी मिल चुका है। पिछले सालों में जैकी ने ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ‘धूम 3’ और ‘ब्रदर्स’ जैसी फिल्में भी की हैं।

jackie shroff family

13 साल की लड़की को दिल दे बैठे जैकी:

जैकी श्रॉफ एक रोज सड़क किनारे खड़े थे, तभी उन्हें 13 साल की एक लड़की स्कूल यूनिफॉर्म में बस में बैठी दिखाई दी। जैकी को उस लड़की से पहली ही नजर में प्यार हो गया। उन्होंने उससे नाम पूछा और बोले कि वे एक रिकॉर्डिंग स्टोर की ओर जा रहे हैं। क्या वे उनके साथ आना पसंद करेंगी? उसके बाद जैकी ने म्यूजिक एल्बम खरीदने में उस लड़की की मदद की। ये लड़की कोई और नहीं, आयशा थीं जो आज जैकी की पत्नी हैं।  उनकी एक बेटी कृष्णा और एक बेटा टाइगर श्रॉफ है।