हनुमान बेनीवाल ने गठबंधन को बताया तरबूज का ढेर, ये सुनते ही भड़के कांग्रेसी

गठबंधन की एक पार्टी के 5 लोग खड़े होते हैं, 6 वापस बैठ जाते हैं। गठबंधन तो तरबूज के ढेर जैसा होता है। सबका एक साथ ढेर लगाया ही नहीं जा सकता।

284

नागौर लोकसभा सीट पर इस बार कांग्रेस ने उम्मीदवार ना देकर आरएलपी सुप्रीमो और प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल (hanuman beniwal) को समर्थन दिया है। जबकि बीजेपी ने कांग्रेस की पूर्व नेता डॉ. ज्योति मिर्धा को प्रत्याशी बनाया है. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बेनीवाल के प्रचार में कांग्रेस नेता साथ नजर भी आ रहे हैं लेकिन बेनीवाल ने ऐसा बयान दे दिया है जिससे हर कोई चौंक गया। 7 अप्रैल की रात को बेनीवाल ने जायल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेसी नेताओं पर ही आरोप लगा दिए। जिससे प्रचार के बीच में ही कांग्रेसी नेता नाराज हो गए हैं।

नागौर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने अपनी सहयोगी पार्टी कांग्रेस पर तंज कसा है। यही नहीं, उन्होंने गठबंधन को तरबूज का ढेर बताया है। जायल (नागौर) के गौराऊ गांव में रविवार रात आयोजित सभा में RLP संयोजक बेनीवाल ने कहा- मैंने हाथ जोड़कर कहा था कि मुझे चुनाव में मत उतारो। मुझे 5 साल राजस्थान में लड़ाई लड़नी है। अकेला आदमी दिल्ली में नहीं लड़ सकता।

खींवसर विधायक बेनीवाल ने कहा- गठबंधन की एक पार्टी के 5 लोग खड़े होते हैं, 6 वापस बैठ जाते हैं। गठबंधन तो तरबूज के ढेर जैसा होता है। सबका एक साथ ढेर लगाया ही नहीं जा सकता। उन्होंने कहा- मैं कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गेसावत और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को बार-बार कह रहा हूं कि यहां (नागौर में) इस समय कांग्रेस के 5-7 लोग ऐसे हैं, जो कांग्रेस का दुपट्टा पहनकर भाजपा का प्रचार कर रहे हैं। ऐसे लोगों को बाहर निकालो।

लेकिन, ये उनको पार्टी से बाहर नहीं कर पा रहे। तो फिर ये तरबूज के ढेर ही हैं और क्या हैं? यहां पार्टियों में ही पार्टी के दुश्मन बैठे हैं, दूसरों की जरूरत ही नहीं है। बेनीवाल ने कहा- अब ये मत मानो कि ये कांग्रेस है और ये भाजपा। एक पार्टी के ही 3 धड़े हैं और 6 धड़े दूसरी पार्टी में। मेरी पार्टी में ऐसे लोग हों तो उनको कभी भी धक्का देकर बाहर निकाल दूं। आधे लोग डरकर भाग रहे हैं। फिर वो मान-सम्मान न होने की बात कहते हैं। मैंने तो इतना मान-सम्मान दिया है कि उनको सड़क से उठाकर प्रधान बना दिया और वे अपनी गाड़ी चलाने लायक हो गए हैं। ऐसे लोग मुझसे ही मुकाबले की बात करते हैं।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।