होली पर मुस्लिम परिवार के साथ हिंसा, हमलावरों ने कहा- सभी को पाकिस्तान भेजो, देखिए Video

2358
19599

हरियाणा: गुरुग्राम में होली के मौके पर कुछ लोगों ने नशे की हालत में मुस्लिम परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने की घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें हमलावर डंडे से मारते नजर आ रहे हैं और वीडियो बनाने वाला चीख रहा है।

ANI की खबर के मुताबिक,पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच कर रही है। एएनआई को घटना में पीड़ित महिला ने बताया ‘हम मेहमानों के लिए खाना बना रहे थे कि अचानक वे लोग आ गए। जब मैंने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने डंडों से पीटा।

‘महिला ने कहा- ‘मैंने पूछा कि क्या हुआ है लेकिन उन लोगों ने कहा कि आज इन मुल्लों को छोड़ना नहीं।’ वे ऊपर गए, खिड़कियां और दरवाजें तोड़ दी और बुरी तरह पीटा। मारपीट करने वालों ने कथित तौर से मुस्लिम परिवार के लोगों को पाकिस्तान जाने को भी कहा।

घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया आने लग गई हैं वहीं अब इस घटना ने राजनीतिक रंग भी लेना शुरू कर दिया। विपक्ष ने एकबार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया।

पीड़ित मुस्लिम परिवार ने कहा है कि उन्होंने किसी पर हमला नहीं किया। बताया जा रहा है कि सबसे पहले बाइक पर दो लोग आए जो शराब के नशे में थे। उन्होंने गाली दी और पाकिस्तान जाओ, बोला. जाते-जाते एक शख्स को थप्पड़ मारा। थोड़ी देर बाद एक भीड़ आई और सबके पास लाठी-डंडे वगैरह थे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ”ये वीडियो देखिए। हमारे कौन से ग्रंथ में लिखा है मुसलमानों को मारो? गीता में? रामायण में? हनुमान चालिसा में? ये लोग हिंदू नहीं हैं, हिंदुओं के वेष में गुंडे हैं। इनकी पार्टी लुच्चे, लफंगे, गुंडों की फौज है। इनसे देश और हिंदू धर्म दोनों को बचाना हर भारतवासी का फर्ज है।”

केजरीवाल ने एक और ट्वीट में लिखा- “हिट्लर भी सत्ता के लिए यही करता था। हिट्लर के गुंडे लोगों को पीटते थे, उनका खून करते थे और पुलिस जिन्हें मारा, उन्हीं के खिलाफ केस करती थी। मोदी जी भी ये सत्ता के लिए करवा रहे हैं, हिट्लर के रास्ते चल रहे हैं। पर मोदी समर्थकों को दिखाई नहीं देता कि हमारा भारत किधर जा रहा है?”

घटना पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि गुरुग्राम में मोहम्मद साजिद और उनके परिवार पर जो गुजरी वो कल्पना से परे है। देश के भाईचारे को बिगाड़ने वाले नेता ये बात नहीं समझ रहे हैं कि नफरत ऐसा जहर है जो सब को ध्वस्त कर देगा।

पुलिस ने पूरे मामले के बारें बताया कि होली के दिन मुस्लिम परिवार के कुछ सदस्य घर के बाहर क्रिकेट खेल रहे थे तभी इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये हमला कुछ गुर्जर लोगों द्वारा किया है। हालांकि अभी तक हमलावरों को लेकर किसी भी प्रकार की पुष्ठि नहीं हुई।

ये भी पढ़ें:
प्रभावशाली PM मोदी का जीवन क्यों बना मजाक का कारण, वजह जानने के साथ देखें ये Video
माखनलाल विश्वविद्यालय पर गहराए सकंट के बादल, बंद होंगे कई बड़े कैंपस
Kalank का ‘फर्स्ट क्लास’ गाना हुआ रिलीज, वरूण और कियारा की जोड़ी है लाजवाब, देखिए Video
9 करोड़ से ज्यादा में बिका ये कबूतर, खूबियां जानकर दंग रह जाएंगे आप, देखें Video

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here