गुरदासपुर फैक्ट्री में धमाका, अबतक 21 लोगों की मौत, 27 घायल

0
762

पंजाब: गुरदासपुर में एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, अबतक 21 लोगों की मौत हो गई वहीं 27 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। इस धमाके के बाद फैक्‍टरी पूरी तरह से ध्‍वस्‍त हो गई है। मलबे में कई लोगों के दबे होनी बात भी सामने आ रही है।

घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्‍थल पर अग्निशमन और बचाव दल राहत कार्य में जुटे हुए हैं और मलबे में दबे लोगों को निकालने में लगे हुए हैं। मारे गए लोगों में फैक्टरी मालिक तथा उसका बेटा भी शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना जबरदस्त था कि घायल लोग उछल कर कई-कई फीट दूर जाकर गिरे हैं।धमाका से पूरा क्षेत्र गूंज उठा और लोग दहशत के मारे घरों से बाहर निकल आए। घटनास्‍थल पर चीख-पुकार मची हुई थी।

गुरदासपुर से सांसद सनी देओले ने बटाला में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की घटना पर दुख जताया है. सनी देओल ने बताया कि एनडीआरएफ टीमें और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच चुके हैं। इंस्पेक्टर जनरल (बॉर्डर रेंज) एसपीएस परमार ने बताया कि रिहायशी इलाके में चल रही पटाखा फैक्ट्री में ये ब्लास्ट शाम करीब चार बजे हुआ।

परमार ने बताया, ‘ब्लास्ट में कम से कम 21 लोगों को मारे जाने की खबर है। फैक्ट्री में काम करने वाले ज्यादातर मजदूर मारे गए हैं।’ फिलहाल, मौके पर नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स और स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स पहुंच चुकी हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..