Gully Boy ने मचाया दुनियाभर में धमाल, 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई

449
10795

मुम्बई: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय (Gully Boy) बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 123.10 करोड़ की कमाई कर ली है और फिल्म ने दुनियाभर में 200 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने उत्तर अमेरिका में 12 दिनों में लगभग साढ़े चार मिलियन डॉलर्स की कमाई कर डाली है। माना जा रहा है कि फिल्म बुधवार तक भारत में 125 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो जाएगी। इस फिल्म ने सोमवार को 2.45 करोड़ और मंगलवार को 2.30 करोड़ की कमाई की थी।

फिल्म को शुक्रवार को भारी नुकसान हो सकता है, क्योंकि फिल्म ‘सोनचिड़िया’ और ‘लुका छिपी’ दो बेहतर जोन की फिल्म रिलीज हो रही है। बता दें, फिल्म की कहानी मुंबई के रैपर्स डिवाइन और नीज़ी की लाइफ से प्रेरित है। इस फिल्म में रणवीर सिंह ने एक मुस्लिम रैपर की भूमिका निभाई है।

जो समाज में क्लास सिस्टम से उकता चुका है और अपने म्यूजिक करियर को उड़ान देने के लिए सही मौके की तलाश कर रहा है। इस फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा कल्कि, सिद्धांत चतुर्वेदी, विजय वर्मा और विजय राज जैसे सितारों ने भी अहम भूमिका निभाई है। जोया अख्तर इस फिल्म की डायरेक्टर हैं।

ये भी पढ़ें:
नेपाल में हेलिकॉप्टर क्रैश, पर्यटन मंत्री रबीन्द्र अधिकारी समेत 7 लोगों की मौत
भारत में घुसे PAK विमान को किया ढेर, सामने आया वीडियो
भारत-पाकिस्तान की टेंशन के बीच बुलाई हाई लेवल मीटिंग, कहा, जंग शुरू होने के बाद कब खत्म होगी मालूम नहीं

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here