उत्तर भारतीयों पर हमला तेज, भीड़ ने ली फिर एक शख्स की जान, तस्वीरें देखें

0
418

सूरत: गुजरात में उत्तर भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं रूकने का नाम ही नहीं ले रही। इसी बीच एक और खबर आई है कि सूरत में बिहार के गया के रहने वाले एक युवक की लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मरने वाले युवक का नाम अमरजीत बताया जा रहा है जो पिछले 15 सालों से सूरत की एक मिल में काम कर रहा था।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम अमरजीत मिल से अपने घर वापस लौट रहा था तभी हिंसक भीड़ ने उसपर हमला बोल दिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। अमरजीत ने 15 सालों में मेहनत कर खुद का सूरत में घर और शादी भी कर ली साथ ही अमरजीत के दो बच्चे भी हैं।

अमरजीत बिहार में गया जिला के कोंच थाना के कौड़िया गांव का रहने वाला था। घटना की सूचना के बाद उसके पैतृक घर में मातम पसर गया है। उसके परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

अमरजीत के पिता राजदेव सिंह रिटायर्ड सैनिक हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा काफी मेहनती और होनहार था। उसकी मदद से पूरा परिवार खुशी-खुशी अपना जीवन निर्वाह कर रहा था, पर इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। उन्होंने बिहार सरकार के साथ-साथ गुजरात और भारत सरकार से इस हिंसा की आग को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की है जिससे किसी अन्य परिवार को इस दर्द से न गुजरना पड़े।

 

यूपी-बिहार के लोगों के खिलाफ क्यों भड़की हिंसा-
गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में बीते 28 सितंबर को 14 महीने की बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आई थी। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए रेप के आरोपी बिहार के रहने वाले रविंद्र साहू नाम को गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में उत्तर भारतीयों के प्रति गुस्सा भड़क उठा था। उन्होंने विशेषकर बिहार और यूपी से वहां काम करने गए लोगों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया। इसमामले में अबतक 500 से अधिक गिरफ्तार हो चुके हैं। हिंसक होती भीड़ ने उत्तर भारतीयों को गुजरात से पलायन करने के लिए मजबूर कर दिया है। एक अनुमान के अनुसार अबतक 6000 लोग पलायन कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं