IPL Final 2023: जानिए आज फिर बारिश हुई तो कैसे होगा चैंपियन टीम का फैसला?

1
1424

Gujarat Titans VS Chennai Super Kings इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज रिजर्व डे पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ऐसा IPL के इतिहास में पहली बार है कि जब फाइनल रिजर्व डे पर हो रहा है। बता दें कि रविवार को अहमदाबाद में बारिश होती रही, इस कारण मैच नहीं हुआ। इसी वजह से आज शाम 7:30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है लेकिन अभी भी बारिश होनी की आशंका बना हुई है।

ऐसे में आईपीएल प्रेमियों के मन में कई सवाल उठ रहे होंगे कि आज बारिश होती है तो क्या मैच होगा, मैच हुआ तो कितने ओवर का होगा या फिर ये कि फाइनल ही रद्द हो जाएये तो कौन होगा इस सीजन का विजेता। आपके इन सभी सवालों का जवाब इस खबर में है।

सवाल: क्या बारिश होगी?
जवाब: एक्वा वेदर के मुताबिक आज शाम 5 बजे के आसपास बिजली गरजने के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं, बीबीसी वेदर के मुताबिक, शाम करीब 6 बजे से रात साढ़े नौ बजे तक हल्की बारिश होने की संभावना है। इस तरह देखें तो आज भी मैच कुछ समय के लिए बाधित रह सकता है।

सवाल- बारिश हुई तो क्या होगा?
जवाब-
रात 9:35 बजे तक भी अगर मैच शुरू हुआ तो पूरे 20 ओवर का खेल होगा। 9:35 बजे के बाद मैच शुरू होने पर ओवर्स कम किए जाएंगे। 9:45 बजे मैच शुरू होने पर 19 ओवर, 10 बजे 17 ओवर और 10:30 बजे से शुरू होने पर 15-15 ओवर का खेल होगा। रात 12:06 बजे तक कट-ऑफ टाइम रहेगा, अगर तब तक भी 5-5 ओवर का खेल शुरू नहीं हुआ तो मैच रद्द करार दिया जाएगा। इसके अलावा डेकवर्थ लुइसमैथ्ड लागू हो सकता है। सुपर ओवर करवाकर विजेता का फैसला किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Delhi Sakshi Murder: बॉयफ्रेंड ने 40 से अधिक चाकू मारे, आरोपी साहिल गिरफ्तार, देखें Video

फाइनल रद्द होने पर विजेता कैसे चुना जाएगा?
अगर बारिश के कारण आज भी मैच रद्द हुआ तो लीग में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। गुजरात टाइटंस आईपीएल लीग समाप्त होने के बाद टॉप पर थी। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दूसरे स्थान पर थी। ऐसे में आज आईपीएल फाइनल नहीं होने पर गुजरात विजेता होगी और लगातार दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा करेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

Comments are closed.