इस मंदिर ने बनाया जादुई पेन, कहा- इससे लिखने पर परीक्षा में फेल हुए तो लौटाएंगे पूरा पैसा

1227

गुजरात: आपको बताते हुए हमें भी हैरानी हो रही है। ऐसा इसलिए कि मार्केट में अब ऐसा पैन आ गया है, जो एग्जाम पास की गांरटी देता है। दरअसल, गुजरात के एक मंदिरा ने परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए एक ऐसा पेन सेट तैयार किया गया है, जो एग्जाम पास कराने की गारंटी देता है। नीचे तस्वीर में गुजराती में जो पैम्फलेट की तस्वीर है, उसमें लिखा है कि अगर लोग यह पेन सेट खरीदते हैं तो उस पेन का प्रयोग करने वाला छात्र निश्चित तौर पर पास हो जाएगा। इस पेन की कीमत 1,900 रुपये है और यह भी दावा किया गया है कि अगर बच्चा एग्जाम में फेल हो जाता है तो पेन की पूरी राशि वापस कर दी जाएगी।

यह पेन गुजरात का एक मंदिर बनाता है। इस मंदिर का नाम है कष्टभंजन मंदिर और ये पंचमहल जिले में स्थित है। पैम्फलेट में एक हनुमान सेवक दुष्यंत बापूजी दावा करते हैं कि इस पेन में अलौकिक क्षमताएं हैं और हनुमान सरस्वती यज्ञ करने के बाद इसे तैयार किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि इस पेन को खरीदने के लिए आपको मोबाइल नंबर, एग्जाम की रसीद, हॉल टिकट की फोटोकॉपी और स्कूल व कॉलेज की आईडी देनी होगी।

आपको बता दें ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। लेकिन पंचदूत आपको इन अफवाहों से दूर रहने की गुजरिश करता है।

pen