370 हटने के 2 महीने बाद सुरक्षाबलों पर बड़ा ग्रेनेड हमला, जानें कौन है इस साजिश के पीछे

0
488

श्रीनगर: आज जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के 2 महीने हो गए हैं। जम्मू कश्मीर में आम लोगों द्वारा अपने फरमानों को नकारे जाने से हताश आतंकियों ने शनिवार को अनंतनाग में जिला उपायुक्त कार्यालय पर ग्रेनेड हमला किया।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार  इस  हमले में  लगभग दस लोगों के जख्मी होने की खबर है। घायलों में एक बच्चा समेत तीन सुरक्षाकर्मी भी भी शामिल हैं। हमले के बाद फरार हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चला रखा है।

जानकारी के अनुसार, यह हमला आज सुबह करीब 11 बजे हुआ। इस दौरान जिला उपायुक्त कार्यालय में स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी हुई थी,तभी वहीं कहीं छिपे आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया।  ग्रेनेड जिला उपायुक्त कार्यालय के गेट के पासएक जोरदार धमाके के साथ फट गया।

आतंकियों के जरिए लगातार जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के विरोध में कदम उठाए जा रहे हैं। इसी बीच अनंतनाग में इस हमले को अंजाम दिया गया है। वहीं LoC से भी पिछले कई दिनों से आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश को अंजाम दे रहे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..