पेट्रोल-डीजल पर केंद्र ने दी राहत, इन पांच राज्यों में सस्ता हो जाएगा पेट्रोल भरवाना

0
548

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर कटौती करने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यह कटौती एक्साइज ड्यूटी में की गई है। इसमें 1.50 रुपये केंद्र सरकार और 1 रुपया तेल मार्केटिंग कंपनियां कटौती करेंगी।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि सरकार ने राजस्व और पेट्रोलियम मंत्रालयों के बीच बातचीत के बाद ये फैसला लिया है। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने राज्यों से भी वैट घटाकर कम से कम ढाई रुपए की राहत देने को कहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए वो सभी राज्यों को पत्र लिखेंगे।

पेट्रोल कीमतों पर वित्त मंत्री अरुण जेटली के एलान के बाद तेल मार्केटिंग कंपनियों के शेयर में जोरदार गिरावट आई है। HPCL, BPCL, IOC, के शेयर 20 फीसदी तक टूट गए हैं। एचपीसीएल मौजूदा स्तर से 22 फीसदी से ज्यादा टूटा है। तेल मार्केटिंग कंपनियों को कीमतों में अपनी तरफ से 1 रुपये की कटौती करनी है। इधर महाराष्ट्र और गुजरात सरकार ने पेट्रोल-डीजल वैट में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है।

वित्त मंत्री के ऐलान के तुरंत बाद गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने 2.50 रुपये वैट घटाने की घोषणा कर दी है। अब इन राज्यों में लोगों को पांच रुपये प्रति लीटर सस्ता पेट्रोल-डीजल मिलेगा। इन दोनों राज्यों के बाद अन्य भाजपा शासित राज्य भी देर शाम तक ऐसा कदम उठा सकते हैं।

वित्त मंत्री जेटली ने राज्य सरकारों ने भी कीमत घटाने का अनुरोध किया – यदि राज्य भी इतनी ही कटौती करें, तो दामों में पांच रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी। गुरुवार को भी इनके दामों में क्रमश: 15 पैसे और 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

सार्वजनिक तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को जारी अधिसूचना में बताया कि पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 15 पैसे और 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ाये गए हैं। इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल अब 84 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 75.45 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं