गूगल का पेमेंट ऐप Tez डाउनलोड करों और घर बैठे पाओ 9000 रूपये

गूगल Tez पर किसी फ्रेंड को इन्वाइट करने पर 51 रुपए मिलेंगे। इसमें आप जितना चाहें उतने लोगों को इन्वाइट कर सकते हैं, जिसकी मैक्जिमम लिमिट 9,000 रुपए ही है।

0
433

गैजेट्स डेस्क: गूगल ने आपकी डिजिटल जिंदगी को और आसान करने के लिए UPI बेस्ड पेमेंट ऐप एक Tez लॉन्च किया। फिलहाल ये ऐप सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। NPCI का UPI एक ऐसा सिस्टम है जो कंज्यूमर्स को एक से दूसरे बैंक की बीच पेमेंट ट्रांसफर बनाने में मदद करता है।

जिन यूजर्स के फोन में UPI ऐप्स है वह सिर्फ अपने फोन नंबर का यूज कर बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए यूजर को बैंक का अकाउंट नंबर, IFSC code जैसी डिटेल की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि यूजर्स का फोन नंबर Virtual payment Address जैसे काम करेगा, मगर याद रहे कि आप उसी फोन नंबर का यूज कर सकते हैं जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने Tez का आधिकारिक तौर पर शुभारंभ किया। आपको बता दें गूगल ने दावा है कि एप के द्वारा किया जाने वाला लेन-देन पूरी तरह से सेफ है। बैंक और एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के सुरक्षा इंतजामों के अलावा एप में खुद ही कई स्तर की सेफ्टी टूल्स दिए गए है। Tez App हिंदी और अंग्रेजी के अलावा बांग्ला, मराठी, तमिल, तेलगू, कन्नड और गुजराती भाषा में उपलब्ध है।

ये स्टेप करें फॉलो-

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से डाउनलोड करने। फिर बाद आपको गूगल पिन सेट करना होगा।
  • इसके बाद यूज़र को बैंक अकाउंट लिंक करना होगा।
  • अब इस नंबर से जितने अकाउंट लिंक किए गए होंगे वो खुद ऐड हो जाएंगे।
  • गूगल Tez ऐप में यूजर अपने कॉन्टेक्ट का भी एक्सेस दे सकते हैं, जो पेमेंट करने में आपकी मदद करेगा या आप अपने दोस्तों से पैसों के लिए रिक्वेस्ट कर सकेंगे।
  • ये सब कर लिया तो फिर एप के विकल्पों पर नजर आएंगे। पैसे भेजिए या फिर ऑनलाइन खरीदारी करिए।

इस समय छोटे-बड़े 55 बैंक यूपीआई से जुड़े हुए है, इन सभी के खाताधारक TEZ से जुड़ सकते हैं। लेन-देन सही तरीके से हो सके, इसके लिए चार बैंकों, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक से हाथ मिलाया है। कंपनी ने बताया कि यूजर्स को किस बैंक से भुगतान करना है इसकी भी व्यवस्था ऐप में दी गई है।

इसके अलावा इसकी एक और खास चीज है कि ऐप को आवाज आधारित क्यू आर (क्विक रिस्पांस) कोड दिया है। अभी विभिन्न दुकानों पर क्यू आर कोड को मोबाइल कैमरे से स्कैन करना होता है, उसके बाद जाकर भुगतान करना संभव हो पाता है। लेकिन नए एप में आवाज आधारित क्यू आर कोड हासिल किया जा सकता है। ऐसे में स्कैन वगैरह के झंझट से बचा जा सकेगा और काम फटाफट निपटाया जाएगा।

गूगल दे रहा है ये खास ऑफर-

लॉन्च डे पर गूगल Tez पर किसी फ्रेंड को इन्वाइट करने पर 51 रुपए मिलेंगे। इसमें आप जितना चाहें उतने लोगों को इन्वाइट कर सकते हैं, जिसकी मैक्जिमम लिमिट 9,000 रुपए ही है। याद रहे यह ऑफर सिर्फ अप्रैल 1, 2018 तक ही उपलब्ध है। इसके अलावा अगर आप पहले हफ्ते में 50 रुपये से ज्यादा की पेमेंट करते हैं तो स्क्रैच कार्ड दिया जाएगा जिसमें लकी ड्रा में 1 लाख रुपए तक जीतने का मौका मिलगा।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)