Google ने लॉन्च किए 2 नए Pixel स्मार्टफोन, जानें इसके खास फीचर

0
544

गैजेट्स डेस्क: सैन फ्रांसिस्को में गूगल ने एक साथ कई हार्डवेयर और सॉफ्टवयेर लॉन्च किए। इनमें नए Pixel 2 और Pixel 2 XL स्मार्टफोन के साथ पिक्सलबुक, VR हेडसेट, होम स्पीकर्स और नए सॉफ्टवेयर शामिल हैं। Pixel 2 और Pixel 2 XL पुराने पिक्सल हैंडसेट के अपग्रेड वर्जन हैं। लॉन्चिंग के साथ इनकी 6 देशों में प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इनमें भारत भी शामिल है।

Pixel 2 (64GB) की कीमत $649 रखी गई है, वहीं Pixel 2 (128GB) की कीमत $749 रखी गई है। यानी भारतीय पैसे की बात करे तो (करीब 42000 रुपए) का खर्चा। ग्राहक इसे व्हाइट, ब्लैक और किंडा ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसके अलावा Pixel 2 XL को भी 64GB और 128GB दो स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है और इनकी कीमत क्रमश: $849 और $949 (करीब 55000 रूपये) रखी गई है।

ग्राहक इसे केवल व्हाइट और ब्लैक दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसके खास फीचर की बात करें तो ये फोन ऑलवेज ऑन डिस्प्ले को भी सपोर्ट करेगा, जिससे नोटिफिकेशन और समय देखा जा सकेगा। स्मार्टफोन में ऑलवेज ऑन माइक्रोफोन भी दिए गए हैं। गूगल लेंस भी दिया गया है, जिससे किसी भी सब्जेक्ट पर कैमरा प्वाइंट करते ही सब्जेक्ट की सारी जानकारियां बता देगा। इससे आसानी से ई-मेल एड्रेस, वाई-फाई पासवर्ड जैसी जानकारियां ली जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें: DP अपलोड करते वक्त रखा इन 4 बातों का ध्यान, तभी मिलेंगे सबसे ज्यादा Likes

होम मिनी डिवाइस लॉन्च

इवेंट में गूगल होम मिनी डिवाइस को लॉन्च किया गया। ये एक हार्डवेयर प्रोडक्ट है। इस डिवाइस के अंदर 4 LED लाइट दी गई है। इस यूजर टच करके ऑपरेट कर सकते हैं। इस छोटी सी डिवाइस में दमदार साउंड दिया है। इसकी सेल 19 अक्टूबर से शुरू होगी।

वॉइस टेक्नोलॉजी पर फोकस
इस साल सबसे ज्यादा फोकस Google’s Voice Match टेक्नोलॉजी पर किया जा रहा है। यह हर शख्स की आवाज रिकॉग्नाइज करके रिस्पॉन्स कर सकती है। इस नए फीचर के जरिए फोन गुम होने पर आप अपना फोन ढूंढ सकते हैं। इसके साथ नया VR हेडसेट भी लॉन्च, वायरलेस हेडफोन लॉन्च, गूगल क्लिप्स कैमरा आदि नए प्रोडक्ट लॉन्च किए है। जिसकी बिक्री भारतीय बाजार में अक्टूबर से दिसंबर के बीच शुरू होने की संभावना जताई जा रही।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)