दो भारतीय लड़कों ने जबरदस्त रचाई एक-दूसरे से शादी, अब हुई तस्वीरें Viral

इस शादी की जितनी आलोचना सोशल मीडिया पर हो रही है उतनी यह शादी उन कपल्स के लिए मिसाल है जो अमित-आदित्य की तरह रिश्ते में है। इस शादी से दुनियाभर में समलैंगिक रिश्ता रखने वाले लोगों को उम्मीद जगी है।

0
3172

सोशल मीडिया से: अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में भारतीय मूल के दो युवक अमित और आदित्य ने एक दूसरे से शादी रचा ली है। इन दोनों युवकों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। वोग इंडिया के मुताबिक, दोनों की शादी न्यू जर्सी के स्वामीनारायण मंदिर में हुई।

हमारे लिए ये शादी है लेकिन समाज की रीतियों के अनुसार ये समलैंगिक रिश्ता है जिसकी पहचान भी अलग है। खैर, इस शादी की जितनी आलोचना सोशल मीडिया पर हो रही है उतनी यह शादी उन कपल्स के लिए मिसाल है जो अमित-आदित्य की तरह रिश्ते में है। इस शादी से दुनियाभर में समलैंगिक रिश्ता रखने वाले लोगों को उम्मीद जगी है।

दोनों ने पूरे हिन्दू रीति रिवाजों के मुताबिक शादी रचाई। इतना ही नहीं शादी से पहले अमित और आदित्य ने प्री वेडिंग फोटोशूट भी कराया और मेंहदी-हल्दी की पार्टी भी हुई। वोग इंडिया के मुताबिक अमित और आदित्य की मुलाकात एक बार में हुई थी जिसके बाद इन्होंने एक दूसरे का नंबर लिया और इनकी दोस्ती फिर प्यार में बदल गई।

अपने रिश्ते को लेकर अमित और आदित्य ने बताया कि जब हम एक दूसरे को डेट कर रहे थे तो हमें बिल्कुल नहीं लगा कि हम शादी करेंगे लेकिन समय बीतने के साथ ही हमें महसूस हुआ कि हमलोग एक दूसरे के लिए ही बने हैं।

इसके बाद हमने अपने माता-पिता से बात की और उनके सामने शादी की इच्छा जताई। हरीश अय्यर नाम के एक शख्स ने लिखा कि अमित और आदित्य को उनकी शादीशुदा जिंदगी की शुभकामनाएं। दोस्तों एक दिन ऐसा आएगा जब हम महसूस करेंगे कि उन्होंने समलैंगिक विवाह नहीं बल्कि शादी की है।

 

View this post on Instagram

 

Thank you everyone ♥️ Event | Mehendi Outfit | @livebohame Photograph | @paulosalud #shahdiraju #mehendi #wedding

A post shared by Aditya Madiraju (@mad_adiyoo) on

 

View this post on Instagram

 

Us ♥️ Event | Mehendi Outfit | @livebohame Photograph | @paulosalud #shahdiraju #mehendi #wedding

A post shared by Aditya Madiraju (@mad_adiyoo) on

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं।