माहेश्वरी समाज द्वारा वेलकम प्लाजा में गरबा की धूम

0
559
शाहपुरा: महेश्वरी समाज द्वारा नवरात्रा पर्व पर अक्टूबर  में आयोजित गरबा नृत्य का शुभारंभ रात्रि को वेलकम प्लाजा परिसर में समाज के वरिष्ठ पूर्व तहसील अध्यक्ष रतनलाल मूंदड़ा, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती चंचल देवी बेली तहसील अध्यक्ष श्रीमती विमला मारू द्वारा मां दुर्गा प्रतिमा की पूजा कर गरबा नृत्य का शुभारंभ किया।
जो रात्रि 10:00 बजे तक गरबा की धूम रही माहेश्वरी समाज अध्यक्ष राम प्रसन्न लाहोटी मंत्री मनोज बेली ने बताया कि गरबा नृत्य में समाज के युवक युवतियां महिलाएं विभिन्न वेशभूषा में गरबा नृत्य कर दर्शकों का मनोरंजन किया। मंत्री मनोज बेली ने बताया कि विभिन्न आयु वर्ग में रात्रि को सात राउंड आयोजित में सब जूनियर वर्ग में प्रथम अनविका  मारू,द्वितीय अविका माहेश्वरी, जूनियर वर्ग प्रथम दृष्टि माहेश्वरी, द्वितीय नव्या मूंदड़ा,सीनियर बालिका प्रथम रक्षिता काबरा, स्वाति बेली,महिला वर्ग 40 वर्ष तक प्रथम पूनम दुपड़, द्वितीय पूनम चौधरी।
महिला वर्ग 40 वर्ष से अधिक में राधा चेचानी, द्वितीय नीलू काबरा, सीनियर वर्ग में प्रथम अंकिता झवर, द्वितीय संजय झवर, कपल वर्ग में प्रथम विनय झवर,द्वितीय राजनारायण काबरा, एवं पीयूष हेडा विजय रहे।कार्यक्रम में प्रेस क्लब  अध्यक्ष  पत्रकार  चांदमल मूंदड़ा, राधेशयाम तोषनीवाल,राजेंद्र कुमार मूंदड़ा, श्रीमती संगीता अजमेरा, रामपाल सोमानी, कैलाश मूंदड़ा, गुलाबचंद चेचानी,का भी सहयोग रहा।

महावीर मीणा की रिपोर्ट