G20 Summit के दौरान क्‍या रहेगी मेट्रो ट्रेनों की टाइमिंग, ध्‍यान से पढ़ लें दिल्ली यात्री

इन तीन स्टेशनों, सुप्रीम कोर्ट, पटेल चौक और राम कृष्ण आश्रम मार्ग पर पार्किंग 8 सितंबर 2023 को सुबह 04 बजे से 11 सितंबर 2023 को दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।

0
501

8 से 10 सितंबर तक होने जा रहे  जी-20 शिखर सम्‍मेलन (G20Summit) पर मेट्रो ट्रेनों के संचालन को लेकर दिल्‍ली मेट्रो ने एक बार फिर एडवाइजरी जारी की है। इस सम्‍मेलन के दौरान मेट्रो सेवाएं जारी रहेंगी हालांकि इनके समय को लेकर कुछ फेरबदल किया गया है। जिसकी जानकारी दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने दी है।

दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का कहना है कि 8 से 10 सितंबर 2023 के दौरान सुबह 04 बजे से मेट्रो सेवाएं शुरू हो जाएंगी। दिल्‍ली मेट्रो ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री इस एडवाइजरी को ध्‍यान से पढ़ लें ताकि उन्‍हें इन दिनों में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

ये भी पढ़ें: INDIA बनाम भारत मुद्दे पर बहस तेज, मिलने लगे देश का ‘आधिकारिक’ नाम बदलने के नए सकेंत, क्या कहता है संविधान?

सुबह 6 बजे के बाद बदलेगी टाइमिंग
9 और 10 सितंबर 2023 को दिल्ली में होने वाले आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सुरक्षा, कानून और व्यवस्था, यातायात व्यवस्था आदि बनाए रखने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों और अन्य सहायक एजेंसियों के कर्मचारियों व आम जनता की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं तीन दिन यानि 8 से 10 सितंबर 2023 तक सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 04 बजे से शुरू होंगी। इसके बाद सुबह 06 बजे तक सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेनें 30 मिनट के अंतराल पर और सुबह 06 बजे के बाद सभी लाइनों पर ट्रेनें पूरे दिन सामान्य समय-सारिणी के अनुसार चलेंगी।

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: भारतीय टीम की घोषणा, ये 7 खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे विश्व कप

ये स्‍टेशन खुले रहेंगे
इस अवधि (8 से 10 सितंबर) के दौरान सभी मेट्रो स्टेशन आम जनता के लिए खुले रहेंगे। सुरक्षा कारणों की वजह से सिर्फ सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर 09 और 10 सितंबर 2023 को यात्रियों को चढ़ने या उतरने की अनुमति नहीं होगी।
इसके अलावा वीवीआईपी प्रतिनिधि मंडलों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए 9 और 10 सितंबर को जरूरत पड़ने पर सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश पर कुछ स्टेशनों पर प्रवेश या निकास को सीमित अवधि के लिए रेगुलेट किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2023: जन्माष्टमी की तारीख को लेकर है संशय, तो ये रहा सही जवाब

यह रहेगी पार्किंग सुविधा
नई दिल्ली के तीन मेट्रो स्टेशनों को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग सामान्य रूप से उपलब्ध रहेगी। इन तीन स्टेशनों, सुप्रीम कोर्ट, पटेल चौक और राम कृष्ण आश्रम मार्ग पर पार्किंग 8 सितंबर 2023 को सुबह 04 बजे से 11 सितंबर 2023 को दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।

(चैनल को सब्सक्राइब करें )

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।