जब ट्विटर पर मिला यूपी के सीएम आदित्यनाथ का हमशक्ल, तो जानिए क्या हुआ

0
1289

सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में आना अब आम सा हो गया। जैसे कि अब आदित्यनाथ और एक्टर विन डीजल। जी हां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का चेहरा मशहूर हॉलीवुड ऐक्टर विन डीजल से काफी मिलता है। बस, इसी बात पर लोगों ने ट्विटर के जरिए ऐसी चुटकियां लीं कि, हॉलीवुड ऐक्टर भी ट्रेंड कर गए। कई लोगों ने कहा कि बीजेपी ने वादा कुछ और किया लेकिन चेहरा दूसरा दे दिया।

हालांकि अभी तक किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई लेकिन ट्विटर पर योगी और डीजल काफी ट्रेंड हो रहे हैं। अब इससे ज्यादा हम आपको कुछ नहीं कहेंगे नीचे तस्वीरें दी गई आप खुद ही देख लीजिए..अगर आपको पसंद आए तो कमेंट बॉक्स में लिखना मत भूलिएगा।

देखें फनी ट्वीट:

yogi-5_1803

इस तस्वीर में बताया गया है कि जब विपक्ष ने सुना कि योगी आदित्यनाथ यूपी के अगले सीएम होंगे तो उनके भाव कुछ ऐसे रहे होंगे!

yogi-8_1803

यूपी में हार का स्वाद चखने वाले दिग्गज नेता, मुख्यमंत्री बनने वाले योगी का स्वागत कैसे करेंगे, ये इस तस्वीर में लोगों ने बताया.

yogi-4_1803

कुछ लोगों ने तो अमेरिका के राष्ट्रपति का नकली ट्विटर अकाउंट बनाकर, योगी आदित्यनाथ को उससे बधाई भी दे डाली.

yogi-2_1803

लोगों ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि जब आलिया भट्ट ले पूछा गया कि यूपी का अलगा सीएम कौन होगा, तो आलिया का जवाब था ‘विन डीजल’!

इन लिंक पर किल्क कीजिए और अन्य खबरें पढ़िए:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)