रद्द हुए है 11.44 लाख PAN कार्ड, कहीं आपका तो नहीं हुआ डिएक्टिव, ऐसे चेक करें

यह भी बताया कि 27 जुलाई तक 1,566 फर्जी पैन की पहचान की गई।

0
1650

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पैन कार्ड को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत देश में 11.44 लाख पैन कार्ड बंद या निष्क्रिय कर दिए गए हैं। वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने मंगलवार को संसद में बताया था कि ऐसा उन मामलों में किया गया है जहां किसी व्यक्ति को एक से अधिक पैन कार्ड आवंटित कर दिए गए थे। इसके बाद कई लोगों के मन में ऐसी आशंकाएं हैं कि कहीं उनका भी पैन कार्ड तो बंद नहीं कर दिया गया।

गंगवार ने राज्यसभा में लिखित जवाब में बताया था, 27 जुलाई तक 11,44,211 ऐसे पैन की पहचान की गई जिनमें पाया गया कि किसी एक ही व्यक्ति को एक से अधिक पैन जारी कर दिए गए हैं, अब उन्हें या तो बंद कर दिया गया या निष्क्रिय कर दिया गया। उन्होंने कहा, पैन आवंटन का नियम है प्रति व्यक्ति एक पैन। वहीं, गंगवार ने यह भी बताया कि 27 जुलाई तक 1,566 फर्जी पैन की पहचान की गई।

ऐसे पता करें आपका पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं   

-आयकर विभाग की वेबसाइट http://incometaxindiaefiling.gov.in/ पर लॉग-इन करें। इसके बाद एक विंडो खुलेगी।
-विंडो खुले के बाद बाईं ओर दिए गए लिंक Know Your PAN पर क्लिक करें। इसके बाद एक नई विंडो खुल जाएगी। इसमें आप मांगी गई जानकारी भरकर क्लिक करें।

pan-detail_650x400_61501736763

31 अगस्‍त तक आधार को पैन से कर लें लिंक

केंद्र सरकार के निर्देशानुसार करदाताओं से 31 अगस्त तक अपना आधार कार्ड पैन से जोड़ लेना है। अगस्‍त तक ऐसा नहीं करने पर पैन को रद कर दिया जाएगा। इस बीच आयकर विभाग ने 2016-17 के लिए रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर पांच अगस्त कर दी है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)