अमेरिका में फ्लोरिडा के फोर्ड लाडरडेल-हॉलीवुड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अंधाधुंध गोलीबारी में 5 लोगों के मारे जाने और 8 के घायल होने की खबर है। मारे गए लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका है। मिली खबरों के मुताबिक यह घटना टर्मिनल 2 के बैगेज क्लेम एरिया में हुई है। संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमलावर के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है।
समाचार एजेंसी एपी ने फ्लोरिडा के मेयर के हवाले से खबर दी है कि एक ही हमलावर ने इस वारदात को अंजाम दिया है।एयरपोर्ट पर सभी सेवाएं अस्थायी तौर पर रोक दी गई हैं। पुलिस की दर्जनों गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं।फ्लोरिडा में एयरपोर्ट पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार शख्स की पहचान हुई है। गोलीबारी करने वाले शख्स के पास मिले आईडी कार्ड के मुताबिक उसका नाम एस्टेबैन सैंटियागो है।
Monitoring the terrible situation in Florida. Just spoke to Governor Scott. Thoughts and prayers for all. Stay safe!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) 6 January 2017
बीते साल जून में फ्लोरिडा स्थित एक गे नाइट क्लब में एक हमलावर की अंधाधुंध फायरिंग में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में 53 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे।
- EPFO ने पेंशनभोगियों और EPF सदस्यों के लिए आधार कार्ड किया अनिवार्य
- ओम पुरी की न्यूड बॉडी और सिर पर चोट से उठे सवाल, पत्नी ने लगाया खालिद और ड्राइवर पर आरोप