अमेरिका में फ्लोरिडा एयरपोर्ट पर फायरिंग में 5 लोगों की मौत, 8 घायल

0
444

अमेरिका में फ्लोरिडा के फोर्ड लाडरडेल-हॉलीवुड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अंधाधुंध गोलीबारी में 5 लोगों के मारे जाने और 8 के घायल होने की खबर है। मारे गए लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका है। मिली खबरों के मुताबिक यह घटना टर्मिनल 2 के बैगेज क्‍लेम एरिया में हुई है। संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमलावर के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है।

समाचार एजेंसी एपी ने फ्लोरिडा के मेयर के हवाले से खबर दी है कि एक ही हमलावर ने इस वारदात को अंजाम दिया है।एयरपोर्ट पर सभी सेवाएं अस्थायी तौर पर रोक दी गई हैं। पुलिस की दर्जनों गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं।फ्लोरिडा में एयरपोर्ट पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार शख्स की पहचान हुई है। गोलीबारी करने वाले शख्स के पास मिले आईडी कार्ड के मुताबिक उसका नाम एस्टेबैन सैंटियागो है।

बीते साल जून में फ्लोरिडा स्थित एक गे नाइट क्‍लब में एक हमलावर की अंधाधुंध फायरिंग में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में 53 से ज्‍यादा लोग घायल भी हुए थे।

mos-749_010717014056