Flipkart पर मिल रहे हैं मंहगे फोन सस्ते में, अभी उठाए इस सेल का लुफ्त

0
183

गैजेट्स डेस्क: नए साल की शुरूआत में कंपनियां स्मार्टफोन्स पर कई बेहतरीन ऑफर लॉन्च कर रही है। अब फिल्पकार्ट भी ऐसा ही ऑफर लेकर आया है। दरअसल, कंपनी ने New Pinch Days sale की शुरूआत की है। इस सेल में कई मंहगे फोन्स पर भारी छूट के साथ कैशबैक ऑफर भी अच्छा खासा मिल रहा है।

फिल्पकार्ट की इस सेल में स्मार्टफोन एक्सजेंच ऑफर भी मिल रहे हैं, यानी पुराने स्मार्टफोन्स के बदले नए फोन्स लेकर जाए। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक और क्रेडिट कार्ड ग्राहक को 10 प्रतिशत की छूट (कम से कम 3,000 रुपये की खरीदारी पर अधिकतम 1,500 रुपये) मिल जाएगी।

शाओमी के फोन पर 1000 रूपये की छूट-
शाओमी का एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन मी ए1 को 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने हाल ही में फोन की कीमत 1,000 रुपये कम कर दी। अब फ्लिपकार्ट सेल में शाओमी मी ए1 स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये की और छूट मिल रही है। यानी फोन को 12,999 रुपये में खरीदने का मौका है। इसके साथ आपको एक्सचेंज ऑफर और HDFC से 10% की छूट भी दी जाएगी।

Moto E4 Plus-

Moto E4 Plus-

मोटो ई4 प्लस पर को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और अब फ्लिपकार्ट से फोन को 1,000 रुपये की छूट के साथ 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन अन्य मॉडल पर 1000 रूपये तक भी छूट मिल रही है साथ ही HDFC द्वारा 10% छूट भी।

लेनोवो-
लेनोवो फोन को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, वैसे आमतौर पर यह स्मार्टफोन 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन पर 8,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है।

ऐप्पल आईफोन 8-

ऐप्पल आईफोन 8-
ऐप्पल आईफोन 8 (64जीबी) और आईफोन 8 प्लस (64 जीबी) भी फ्लिपकार्ट सेल में छूट के साथ खरीदे जा सकते हैं। आईफोन 8 को 61,999 रुपये ( एमआरपी- 64,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है। वहीं आईफोन 8 प्लस को 64,999 रुपये (एमआरपी- 73,000 रुपये) में खरीदने का मौका है। दोनों फोन पर 18,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है।

MeMix 2-
मी मिक्स 2 स्मार्टफोन 32,999 रुपये (एमआरपी 37,999 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध है। वहीं 21,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है।

सैमसंग गैलेक्सी एस7 32 पर भी भारी सेल मिल रही है। बता दें अगर आप फोन खरीदना चाहते हैं तो New Pinch Days sale केवल 17 दिसंबर तक ही है। गौरतलब है कि इससे पहले Patym Mall ने स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट सेल चालू की थी।

ये भी पढ़ें- 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)