जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, पांच आतंकी ढेर….सर्च ऑपरेशन जारी

कुलगाम के इस इलाके में शुक्रवार सुबह से ही गोलियां चलने की आवाज आ रही है। सेना ने इस पूरे इलाके को घेर लिया और लोगों को यहां से दूर रहने को कहा गया है। सेना के वाहन और बड़ी संख्या में जवान यहां पर मौजूद हैं।

0
440

Kulgam Encounter: भारतीय सेना और आतंकियों के बीच जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार (16 नवंबर) से मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ अभी तक पांच आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। मारे गए सभी आतंकी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के हैं। ये संगठन है, जिसका प्रमुख हाफिज सईद है। इस बात की जानकारी खुद कश्मीर आईजीपी विधि कुमार बिरदी ने दी है। बता दें कि, कुलगाम में गुरुवार से ही सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

फिलहाल अभी सुरक्षा बलों का ज्वाइंट ऑपरेशन चल रहा है। आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए इलाके में घेराबंदी तेज कर दी गई है। दूर दराज इलाका होने की वजह से सेना बिल्कुल अलर्ट मोड में आतंकियों को तलाश रही है। सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स, एलिट स्पेशल फोर्स यूनिट, पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर आतंकियों की तलाश कर रहे हैं।

कुलगाम के इस इलाके में शुक्रवार सुबह से ही गोलियां चलने की आवाज आ रही है। सेना ने इस पूरे इलाके को घेर लिया और लोगों को यहां से दूर रहने को कहा गया है। सेना के वाहन और बड़ी संख्या में जवान यहां पर मौजूद हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा के दो स्थानीय और एक विदेशी आतंकी को घेर लिया गया है। हालांकि, अभी तक अधिकारियों की तरफ से इसकी पुष्टि या खंडन नहीं किया गया है।

ये भी पढ़े : शाहरुख खान ने फुटबॉलर डेविड बेकहम का मन्नत में किया भव्य स्वागत

 सेना चला रही सर्च ऑपरेशन

कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार, गुरुवार दोपहर कुलगाम जिले के डीएच पोरा इलाके के सामनू पॉकेट में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी का संकेत मिलने पर सुरक्षा बलों ने नेहामा गांव में तलाशी अभियान शुरू किया। वहीं, सेना को आता हुआ देखकर आतंकियों के बीच खलबली मच गई। उन्होंने तुरंत सुरक्षा बलों की ओर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। सेना ने भी तुरंत मोर्चा संभाला और मुठभेड़ की शुरुआत हो गई।

अधिकारियों के द्वारा दी जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ वाले इलाके के चारों ओर कड़ी घेराबंदी कर रखी है, यहां पर आतंकवादी फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन रात भर के लिए स्थगित कर दिया गया था। लेकिन शुक्रवार सुबह से एक बार फिर ऑपरेशन शुरू हुआ है। अब ऑपरेशन अपने आखिरी चरण में चल रहा है। माना जा रहा है कि कुछ ही घंटों में इसे समाप्त कर दिया जाएगा और आतंकियों से बरामद हुए हथियार की जानकारी दी जाएगी।

ये भी पढ़े : देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने निकाली 8 हजार से अधिक जूनियर एसोसिएट पदों पर भर्ती..पढ़े पूरी खबर

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहांक्लिक करें.. इसके अलावा आप हमेंफेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्रामऔरयूट्यूबचैनल पर फॉलो कर सकते हैं।