दंतेवाड़ा में BJP के काफिले पर नक्सलियों हमला, 5 जवान शहीद, MLA की भी हुई मौत

28362

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के  एमएलए भीमा मंडावी के काफिले पर हमला किया है। हमले में 5 जवान शहीद हो गए हैं। हमले के बाद से एमएलए की कोई खबर नहीं है। नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट कर हमले को अंजाम दिया है।

पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि काफिले में बुलेटप्रूफ गाड़ी के भी परखच्चे उड़ गए हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होने हैं। यहां 11 अप्रैल, 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक, हमला दंतेवाड़ा जिले के कुआंकोडा इलाके में उस वक्त हुआ जब विधायक का काफिला यहां से गुजर रहा था। आईईडी ब्लास्ट करके नक्सलियों ने विधायक के काफिले में शामिल सुरक्षाबलों के एक वाहन को निशाना बनाया।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में इससे पहले भी कई बार नक्सली हमलावरों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को निशाना बनाया था। जुलाई 2018 में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बीएसएफ के जवानों पर हमला किया था, इस हमले में बीएसएफ के 2 जवान शहीद हुए थे। इससे पहले 13 मार्च 2018 को राज्य के सुकमा जिले में सीआरपीएफ की 212वीं बटालियन के जवानों पर हमला हुआ था। IED लगाकर किए गए इस नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हुए थे।

ये भी पढ़ें:
SBI में निकली 2000 पदों पर बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
Video: ‘तबाह हो गए’ सॉन्ग रिलीज, माधुरी के गाने को बताया गंदा, जानिए क्यों कहां हुई गलती
इस खूबसूरत गाउन में कहर ढा रही हैं श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी, देखें Viral तस्वीरें
गोमांस बेचने के शक में भीड़ ने मुस्लिम बुजुर्ग को पीटा, जबरन खिलाया सुअर का मीट, देखें Video
RSS नेता पर अस्पताल में आतंकी हमला, बॉडीगार्ड की मौत
बदल गया प्रचार प्रसार का अंदाज, धूम मचा रहे हैं ये गाने

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं