कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, 19 छात्रों की मौत, बिल्डिंग से कूदे बच्चे, देखें viral Video

986
14995

गुजरात के सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को भीषण आग लगने से अब तक 19 छात्रों की मौत की सूचना मिली है। इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, सूरत में भीषण आग की घटना से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मरने वालों के परिवारों के साथ हैं।

हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस बिल्डिंग में कोचिंग सेंटर चलता है, जिसमें आग लगने के कारण बच्चे नीचे कूदने लगे। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें आग के डर से छात्र बिल्डिंग से कूदते दिखाई दे रहे हैं। तक्षशिला कॉम्प्लेक्स सूरत के सरथाना इलाके में स्थित है। जिस वक्त यह घटना हुई बिल्डिंग में 40 छात्र मौजूद थे।

फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है। लेकिन बिल्डिंग से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है। समाचार एजेंसी एनएनआई के मुताबिक़ मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और मरने वाले बच्चों के परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें:
राहुल गांधी ने अपना आत्मसम्मान, राजनीतिक कद दोनों गंवाया, जल्द दें इस्तीफा
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने की इस्तीफेे की घोषणा
नरेन्द्र मोदी की जीत पर अखबारों ने लिखा ‘चौकीदार चमत्कार’, यहां देखें किसने क्या लिखा
Loksabha Election 2019: BJP ने जीते राहुल गांधी के गढ़, जानें कि राज्यों में कांग्रेस हुई धराशायी
मोदी लहर नहीं तय कर पाई इन बॉलीवुड स्टार्स का राजनीतिक करियर

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here