प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो को लेकर कॉमेडी ग्रुप एआईबी पर मुंबई पुलिस ने मानहानी का केस दर्ज किया है। मुंबई पुलिस के आईटी एक्ट के तहत दर्ज किए एफआईआर के मुताबिक ग्रुप को 3 साल की जेल या 5 लाख का जुर्माना लग सकता है।
दरअसल मामला ये है कि एआईबी ने प्रधानमंत्री के एक हमशक्ल व्यक्ति की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी और साथ ही मोदी की एक तस्वीर में उन्हें स्नैपचैट के डॉग फिल्टर के साथ दिखाया है। डॉग फिल्टर को लेकर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी।
इसके सामने आते ही लोगों ने एआईबी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने मुंबई पुलिस को भी इस बाबत ट्वीट किया और पुलिस ने इसपर तुरंत संज्ञान लेने की बात भी कही।
ये भी पढ़ें: विराट और जेनेलिया का सालों पुराना इंटिमेट सीन हुआ Leak!
ये भी पढ़ें: यहां गर्भवती होने के लिए साधु के पैरों में लेटती हैं महिलाएं, हजारों लोग पहुंचते इस नजारें को देखने
एआईबी के लिए यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी अपने कार्यक्रम एआईबी रोस्ट को लेकर इस चैनल के खिलाफ पहले भी एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर की मिमिक्री करने पर भी तन्मय भट्ट लोगों के गुस्से का शिकार हो चुके हैं। इस पूरे मामले के बाद तन्मय ने ट्वीट कर कहा कि वो मजाक करना जारी रखेंगे। जरूरत पड़ने पर डिलीट करेंगे। फिर मजाक करेंगे और फिर फिर डिलीट करेंगे। आप क्या सोचते हैं, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता।
नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें