बॉलीवुड की 50 चर्चित हस्तियों पर FIR, जानिए क्यों हुआ पीएम मोदी के नाम पर बवाल!

812

मुम्बई: मॉब लिंचिंग के खिलाफ बॉलीवुड और अन्य इंडस्ट्री के स्टार्स द्वारा पीएम मोदी लिखे खत के मामले गुरूवार को लगभग 50 सेलिब्रिटीज के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई। जिसमें अत्यधिक चर्चित हस्तियों के नाम शुमार है। इसमें रामचंद्र गुहा, मणि रत्नम, अनुराग कश्यप और अपर्णा सेन जैसे सेलेब्स मौजूद हैं, जिन्होंने मोदी को मॉब लिंचिंग पर चिंता जताते हुए ओपन लेटर लिखा था।

खबर में बताया गया है कि लोकल अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा द्वारा फाइल किए गए केस पर सुनवाई करते हुए चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सूर्य कान्त तिवारी ने ये फैसला सुनाया था, जिसके बाद ये FIR फाइल की गई है। सुधीर कुमार ओझा ने बताया, ‘चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने 20 अगस्त को ये आर्डर पास किया था। मेरी पेटिशन को स्वीकार किया गया था, जिसकी रसीद देकर आज सदर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है।’

उन्होंने बताया लगभग 50 दस्तखत करने वाले लोगों के नाम पर उन्होंने पेटिशन डाली थी। खबर है कि इस पेटिशन में उन्होंने देश की इमेज को खराब करने और प्रधानमंत्री के बढ़िया काम को कम आंकने का इल्जाम लगाया था। पुलिस के मुताबिक, ये FIR भारतीय पीनल कोड के सेक्शंस के तहत दर्ज की गई है, जिसमें देशद्रोह, सार्वजनिक उपद्रव, धार्मिक भावनाओं को आहत करना और शांति भंग करने के इरादे से अपमान करना शामिल है। इस मामले ने अब सोशल मीडिया पर तूल लेना शुरू कर दिया। एकबार फिर पीएममोदी तानाशाही पर लोग सवाल उठाने लगे हैं।

आपको बता दें, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लगभग 50 सेलेब्स ने पीएम मोदी को खुला खत लिख चिंता जताई थी। देश में बढ़ती मॉब हत्या और हिंसा को रोकने के लिए सख्त कानून बनाए और आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..