गैजेट्स डेस्क: सोशल मीडिया के माध्यमों द्वारा फेक खबरों का बाजार कितना विस्तार कर चुका है ये तो आप जानते ही हैं। आए दिन फेसबुक-व्हाट्सऐप द्वारा आपको दिलचस्प खबरों से अवगत करवाया जाता है लेकिन जब आप उसे पढ़ते हैं तो ये अंदाजा लगाने में नाकामयाब हो जाते हैं कि ये रियल या फेक? ऐसे में अब रियल और फेक खबरों या लिंक्स का पता लगाने के लिए टूल गूगल के प्लेटफॉर्म के साथ जोड़ा गया है। इसका नाम Trusted News रखा गया है।
Trusted News सिर्फ गूगल क्रोम के लिए ही उपलब्ध है। यदि आप क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो सबसे पहले trusted-news.com पर क्लिक करें और Get Trusted News for Chrome को चुनें। इसके बाद ये लिंक आपको क्रोम के वेब स्टोर पर लेकर जाएगा। इसके बाद आपको एड टू क्रोम करना होगा और बस हो गया आपके सिस्टम में ये टूल इंस्टॉल। अब आप जब भी किसी न्यूज साइट या किसी दूसरे टैब पर जाकर किसी लिंक को क्लिक करेंगे तो ब्राउजर आपको इस बात की जानकारी दे देगा कि जो आप पढ़ रहें हैं वो रियल खबर है या फेक।
कैसे काम करेंगा ये टूल
TrustedNews एक्सटेंशन को MetaCert Protocol संचालित करता है और Snopes और PolitiFact जैसी चीजों का इस्तेमाल कर न्यूज के कंटेंट को जांचने के लिए लगाया है। जब आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं तो ये टूल आपको उस साइट के बारे में जानकारी देगा और गूगल क्रोम आपको एक हरे रंग का चेकमार्क देगा जिससे ये पता चल जाएगा कि वेबसाइट सही है या गलत। इसके बाद जब आप उस आइकन पर क्लिक करेंगे तो आपको ये टूल उस वेबसाइट के बारे में पूरी जानकारी दे देगा कि क्यों ये वेबसाइट रियल है। ऐसे करके आप फेक न्यूज से बच पाएंगे।
बता दें फेसबुक डाटा लीक मामले के बाद से सोशल मीडिया की प्रतिष्ठा काफी गिरने लगी थी। क्योंकि यहां फेक खबरों का ज्यादा प्रचार किया जा रहा था। जिससे एक तरफ यूजर्स का डाटा चोरी होने और दूसरी तरफ लोगों तक अफवाह पहुंचाने का काम तेज हो रहा था। जिसपर फेसबुक ने घोषणा की थी वह इस पर काम जरूर करेंगा ताकि लोगों तक फेक खबरें न पहुंच सके, जिसके कारण हिंसा या हत्या जैसे अपराध न हो। पिछले दिनों देखा गया है आधे-दर्जन फेक अफवाहों के कारण लोगों कई बड़ी घटनाएं घटी है। ऐसे में गूगल ने अपने क्रोम ब्राउजर में TrustedNews टूल को जोड़ा है। ताकि रियल और फेक खबरों का खुद यूजर्स अनुमान लगा सके और दोबारा वापस उस लिंक को किल्क न करें।
ये भी पढ़ें:
- इन कारणों की वजह से कमजोर हैं मानवता के खिलाफ अपराधों पर बने कानून
- अपने आसमान में तीन चांद स्थापित कर ये देश करने जा रहा अनोखा कमाल, देखें तस्वीरें
- प्रेम प्रसंग की अफवाह, साधु ने गुप्तांग काटा
- जिस गर्भ से खुद पैदा हुई थी, उसी से दिया बच्ची को जन्म, जानिए कैसे हुआ करिश्मा
- करवा चौथ 2018: इस बार सुहागिनें नहीं कर पाएंगी व्रत का उद्यापन, जानिए क्या है वजह
- Jio के दिवाली ऑफर लॉन्च, जानिए इसबार क्या मिलेगा खास…
- जानिए क्यों है ‘आरक्षण पॉलिसी’ मानवता के खिलाफ अपराध
- बिना इंटरव्यू दिए यहां मिलेगी आपको सरकारी नौकरी, ऐसे करें आवेदन
- टालना चाहती हैं पीरियड्स, तो अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं