एकतरफा प्रेम में सिरफिरे ने कॉलेज शिक्षिका को सड़क पर जिंदा जलाया, हालत गंभीर

0
758

महाराष्ट्र के वर्धा में एक सिरफिरे ने शादी से इनकार करने पर सोमवार सुबह कॉलेज की 25 साल की शिक्षिका को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। शिक्षिका को नागपुर स्थित ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल रैफर किया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित और आरोपी दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। घटना हिंगनाघाट के नंदोरी चौक की है। जानकारी के मुताबिक, दरोदा गांव की रहने वाली अंकिता पिसुदे महिला कॉलेज में पढ़ाती है। वह सोमवार सुबह 7.15 बजे रोज की तरह बस से 75 किमी दूर कॉलेज जा रही थी।

बस से उतरते ही वहां पहले से मौजूद आरोपी विकेश नागराले (27) अपनी स्कूटी से पेट्रोल निकालकर अंकिता के पास आया। इससे पहले कि अंकिता कुछ समझ पाती विकेश ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और वहां से भाग निकला। विकेश भी दरोदा गांव का रहने वाला है।

वर्धा के पुलिस अधीक्षक बसवराज तेली ने बताया कि आरोपी विकेश को तालघाट गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पहले से शादीशुदा है और उसका 7 महीने का एक बेटा है। आरोपी और अंकिता पहले दोस्त थे, लेकिन उसकी हरकतों के चलते दो साल पहले विकेश से दोस्ती तोड़ ली थी। वह अंकिता को घूरता था, जिसके चलते उसने पिछले साल भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी, हालांकि कोई शिकायत नहीं की गई।

वहीं अस्पताल ने बुलेटिन जारी कर बताया कि पीड़ित काफी झुलस गई है। उसके सिर, चेहरे, दाहिने हिस्से, बाएं हाथ, पीठ और गर्दन समेत 40% हिस्सा शरीर का झुलस गया। उसे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..