सोशल मीडिया से: जब आपको एक अदृश्य महामारी ने घेरा हो तो आप ना चाहते हुए भी कई अफवाहों पर भरोसा कर बैठते हैं और ऐसा ही कोरोना महामारी के इस दौर में हम सब किसी न किसी प्रकार से अफवाह का शिकार बन रहे हैं। अब दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल का एक प्रिस्क्रिप्शन वायरल हो रहा है।
जिसमें माइल्ड सिम्पटम होने पर भी होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। साथ ही हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन, क्रोसिन, विटामिन सी समेत पांच टैबलेट भी प्रिसक्रिप्शन में लिखी हुई हैं। डॉ राज कमल अग्रवाल के नाम के स्टैम्प के साथ यह प्रिस्क्रिप्शन वॉट्सएप्प, ट्विटर और फेसबुक पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: WHO की दुनिया को चेतावनी, कहा-‘महामारी के भीतर एक महामारी’ पैदा हुई, होगा भारी नुकसान
क्या लिखा है इंग्लिश में प्रिस्क्रिप्शन में-
वायरल प्रिस्क्रिप्शन में आईसीएमआर की गाइडलाइन का हवाला दिया गया है। इसमें सिम्पटमैटिक पेशेंट्स को भी होम आईसोलेशन में रहने की बात कही गई है। जिसमें हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन, क्रोसिन, विटामिन सी समेत कई दवाईयों का जिक्र भी किया गया है। इसके साथ ही डॉ राज कमल अग्रवाल नीचे स्टैम्प और फोन नम्बर लिखा गया है।
It has been brought to our notice that someone has circulated a fake image and forged the doctor’s signature. #SGRHIndia strongly dissociates it self from such messages. pic.twitter.com/2obOptXxhp
— Sir Ganga Ram Hospital (@sgrhindia) June 11, 2020
क्या है प्रिस्क्रिप्शन का सच-
वायरल प्रिस्क्रिप्शन डॉ राजकमल अग्रवाल के नाम से वायरल हो रहा था। स्टाम्प पर लिखे मोबाइल नंबर से जब संपर्क किया गया तो ये ट्रांसपोर्ट डीलर का नम्बर निकला। डीलर का कहना है कि अनगिनत लोगों के उन्हें फोन आ रहे हैं और कोरोना महामारी के बारें में सुझाव मांग रहे हैं। वहीं इस प्रिस्क्रिप्शन को लेकर गंगाराम अस्पताल ने ट्विटर पर बयान जारी करते हुए कहा है कि प्रिस्क्रिप्शन पूरी तरह फर्जी है। हॉस्पिटल के किसी डॉक्टर ने ऐसा कोई प्रिस्क्रिप्शन नहीं लिखा है।
आपको बता दें ये वायरल प्रिस्क्रिप्शन फेक है। अगर आपको भी किसी मैसेज द्वारा या सोशल नेटवर्किंग साइड पर ये वायरल प्रिस्क्रिप्शन दिखता है तो कृपया कर इस अफवाह को दूर करें और लोगों को जागरूक करें।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।