जल्द लॉन्च होगा ‘फेसबुक जर्नलिज्म प्रोजेक्ट’, पत्रकारों को दी जाएगी ट्रेनिंग

0
449

सूचनाओं को विस्तार देने में फेसबुक एक बड़ा जरिया बनता जा रहा है। ऐसे में फेसबुक ने न्यूज इंडस्ट्री को मजबूत करने के लिए फेसबुक जर्नलिज्म प्रोजेक्ट को लॉन्च करने का ऐलान किया है। फेसबुक के उत्पाद निदेशक Fidji Simo ने एक प्रेस विज्ञप्ति में लिखा, “हम जानते हैं कि समुदाय के मूल्यों को साझा करना और विचारों व खबरों पर चर्चा करना हमारी सर्विस का एक हिस्सा है। हम चाहते हैं कि एक हेल्दी न्यूज इकोसिस्टम और जर्नलिज्म तैयार हो।”

उन्होंने कहा, “उत्पाद तैयार करने में न्यूज ऑर्गनाईजेशन हमारा सहयोग करेगी, हम अच्छा पार्टनर बनने के लिए पत्रकारों से सीखेंगे और पब्लिशर्स से जानेंगे कि डिजिटल एज में पाठकों को किस तरह ऐसी जानकारी दी जाए जिसकी उन्हें जरूरत है। द वॉशिंगटन पोस्ट और वोक्स मीडिया समेत अन्य पब्लिशर की साझेदारी में यह प्रोजेक्ट आने वाले हफ्तों में शुरू हो जाएगा।”

फेसबुक जर्नलिज्म प्रोजेक्ट तीन प्रमुख उपक्रम पर आधारित है। पहला, कंपनी नए फीचर्स तैयार कर रही है जिससे पब्लिशर्स अपनी स्टोरी और बिजनेस को फेसबुक के प्लेटफॉर्म के जरिए बेहतर तरीके से पब्लिश और प्रमोट कर पाएं। दूसरा, फेसबुक एक नया टूल बना रहा है जिससे पत्रकारों को अपनी रिपोर्टिंग के लिए सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल करने में सहायता हो।

इसके साथ ही फेसबुक पत्रकारों को ट्रेनिंग देगा कि वह किस तरह फेसबुक का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं। तीसरा, कंपनी नकली या फर्जी खबरों पर नियंत्रण की तैयारी कर रहा है और अपने यूजर्स को सिखाएगा कि किन खबरों पर विश्वास किया जा सकता है।