Facebook को भनक भी नहीं लगी और छूमंतर हुआ 5 करोड़ यूजर्स का डाटा, जानिए कैसे हुई ये सेंधमारी

फेसबुक संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने इस बारे में साफ तौर पर बताया है कि उन्होंने 5 करोड़ यूजर्स का एक्सेस टोकन रीसेट कर दिया है। ऐसे में जो लोग भी इस साबइर हमले का शिकार हुए हैं उन्हें एप पर फेसबुक की ओर से नोटिफिकेशन आएगा

0
594

टेक डेस्क: फेसबुक की तरफ से जारी की गई एक सूचना ने फिर से लोगों को परेशानी में डाल दिया है। दरअसल, खबर है कि फेसबुक से करीब 5 करोड़ यूजर्स का डाटा हैकर्स द्वारा चोरी किया गया। फेसबुक ने बयान में कहा है कि वह यूजर्स की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और इस संभावित खतरे से निपटने में जुट गया है, हालांकि उसकी जांच अभी शुरुआती दौर में है।

Facebook के मुताबिक हैकर्स ने फेसबुक के ‘View as’ फीचर कोड में एक सुरक्षा खामी का फायदा उठाया। यह फेसबुक कोड यूजर को उसकी प्रोफाइल दूसरों को कैसी दिखती है, इस बारे में मदद करता है। हैकर्स ने इसी कोड का फायदा उठाते हुए यूजर्स के फेसबुक एक्सेस टोकन को चोरी कर लिया।

फेसबुक ने कहा है कि चूंकि वो अभी जांच ही कर रहे हैं, इसीलिए नहीं जानते कि जिन लोगों का एक्सेस टोकन चुराया गया है, उनके अकाउंट्स का दुरुपयोग हुआ है या नहीं। साथ ही फेसबुक अभी यह भी पता लगाने में नाकाम है कि इन साइबर हमलों के पीछे कौन है और कहां यानि किस देश या जगह से इन्हें अंजाम दिया गया है। फेसबुक ने यूजर्स को भरोसा दिलाया है कि वह जल्द इस फीचर को ठीक करने में जुटी है। वहीं इस खबर के बाहर आने के बाद सोशल मडिया पर एक बार फिर फेसबुक और मार्क जुकरबर्ग की आलोचना शुरू हो गई।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में लड़ पड़े दो न्यूज एंकर्स, स्टूडियो से हुआ वीडियो वायरल

क्या है फेसबुक टोकन-
दरअसल, जिन टोकन को चुराने की बात कही जा रही है वह फेसबुक का ये टोकन है। जोकि यूजर को एप में लॉगिन बने रहने में मदद करता है ताकि हर बार पासवर्ड न यूज करना पड़ा। फेसबुक ने अंदेशा जताया है कि इसी टोकन की मदद से यूजर्स की प्रोफाइल हैक हो सकती है।

ये भी पढ़ें: सोनि‍या गांधी की फिसली जुबान, कहा-इंदिरा गांधी ने देश का ‘बलात्कार’ कर के रख दिया, देखें Video

डाटा चोरी होने के बाद फेसबुक ने क्या किया ?
फेसबुक के मुताबिक उसने सबसे पहले सुरक्षा खामी का पता लगाकर उसे दुरुस्त किया है। दूसरा, फेसबुक ने करीब 5 करोड़ यूजर्स के एक्सेस टोकन रीसेट कर दिए हैं। इसके बाद फेसबुक ने करीब 4 करोड़ और यूजर्स के एक्सेस टोकन रीसेट करने की बात कही है। इस तरह, कुल 9 करोड़ यूजर्स को फिर से फेसबुक में लॉगिन होगा। इतना ही नहीं, फेसबुक ने फिलहाल, ‘View As’ फीचर को भी अस्थाई तौर पर बंद करने का फैसला लिया है।

कैसे पता लगेगा कहीं आप भी तो शिकार नहीं ?
फेसबुक संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने इस बारे में साफ तौर पर बताया है कि उन्होंने 5 करोड़ यूजर्स का एक्सेस टोकन रीसेट कर दिया है। ऐसे में जो लोग भी इस साबइर हमले का शिकार हुए हैं उन्हें एप पर फेसबुक की ओर से नोटिफिकेशन आएगा और मोबाइल में फिर से लॉगिन करने को कहा जाएगा।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं