गैजेट्स डेस्क: क्या आप अपना बैंक अकाउंट, पैन, मोबाइल नंबर सब आधार कार्ड से लिंक करवा चुके हैं। अगर आपका जवाब हां है तो आप एक चीज भूल रहे हैं। दरअसल अब आपको सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को भी आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य हो गया है। आपको बता दें ऐसा इसलिए करवाया जा रहा है ताकि आप फेसबुक पर फर्जी यूजर्स से बच सकें।
दरअसल फेसबुक का नया फीचर नए यूजर्स के जारी किया गया। इसमें नए यूजर्स को अपना नाम आधार कार्ड के अनुसार दर्ज करने के लिए कहा जा रहा है। यहां आपको बता दें कि फेसबुक ने अकाउंट को आधार नम्बर से नहीं बल्कि आपके आधार कार्ड में जारी किए नाम से जुड़ने के लिए फीचर तैयार किया हालांकि अभी इस फीचर टेस्टिंग चल रही है।
फेसबुक अकाउंट में आधार के अनुसार नाम दर्ज करवाने के पीछे फर्जी अकाउंट पर रोक लगाने की योजना है। साथ ही फेसबुक का यह भी दावा है कि इससे आपको अपने फ्रेंड को सोशल मीडिया में सर्च करने में सहूलियत होगी। बता दें ये फीचर नए फेसबुक यूजर्स को दिखेगा। जब आप फेसबुक की मोबाइल साइट पर अपना अकाउंट क्रिएट करते हैं तो उस समय यहां पर ‘name as per Aadhaar’ का सुझाव दिया जाएगा। हालांकि अभी तक इस सोशल मीडिया पर इस के बारें में जानकारी कई यूजर्स को नहीं मिल रही है।
फेसबुक प्रवक्ता ने बताया कि अभी छोटे स्तर पर फीचर की टेस्टिंग चल रही है। इस फीचर के सफलतापूर्वक काम करने पर यूजर को अपने दोस्तों और परिजनों को सर्च करने में आसानी होगी। फेसबुक की तरफ से यह भी कहा गया कि आधार कार्ड वाले नाम को इस्तेमाल करना अनिवार्य बिल्कुल नहीं है।
फेसबुक की तरफ से कहा गया कि मोबाइल पर फेसबुक प्रयोग करने वालों की संख्या काफी कम है। यह भी कहा गया कि यूजर के नाम को आधार की तरह लिखना अनिवार्य नहीं है। हालांकि फेसबुक यही चाहता है कि यूजन अपने वास्तविक नाम का ही प्रयोग करें। आपको यह स्पष्ट कर दें कि फेसबुक की तरफ से आधार के नाम के अलावा अन्य जानकारी नहीं मांगी जा रही।
ये भी पढ़ें:
- इन पांच टोटकों से ब्रेकअप के बाद भी लौट आएगी आपकी गर्लफ्रेंड
- 2 साल बाद धमाकेदार गाने के साथ एंट्री ली यो यो हनी सिंह ने, यहां देखें Video
- Birthday Special: राजपूत परिवार से आते हैं सलमान खान, जानिए भाईजान के जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातें
- पूनम पांडे ने क्रिसमस पर करवाया टॉपलेस वीडियो शूट, यहां देखें हॉट तस्वीरों का पूरा एलबम
- अपनी दूसरी रिसेप्शन पार्टी में कुछ इस अंदाज में दिखे अनुष्का-विराट, देखिए तस्वीरें
- CAG का खुलासा: स्वच्छता सेस के नाम पर वसूला जाने वाला पैसा नहीं पहुंचा कोष तक
- धर्म नहीं बदला तो बाप और चाचा ने किया रेप, पति केवल चीखें सुनता रहा..
- एयर इंडिया में नौकरी करने का मौका, निकली 360 पदों के लिए भर्तियां
- अगर मैं भारत आया तो कट्टर मुल्ला देश छोड़कर चले जाएंगे: इमाम ताहिदी
- 6 झूठ जो इस साल पीएम मोदी के खिलाफ फेसबुक पर खूब शेयर हुए…
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)