FaceApp चैलेंज लोगों को भाया, लेकिन अब खतरे में आई यूजर्स की प्राइवेसी, जानिए कैसे

0
956

टेक डेस्क: बेबी फिल्टर चैलेंज के बाद अब सोशल मीडिया पर फेस ऐप चैलेंज (Face App Challenge) ट्रेंड में बना हुआ। इस चैलेंज के जरिए व्यक्ति को यह पता चलता है कि वह बुढ़ापे में कैसा नजर आएगा। आपको बता दें ये ऐप साल 2017 में लॉन्च हुआ था। लेकिन अब अचानक सोमवार से ये ऐप सोशल मीडिया पर ट्रेंड पर आ चुका है। भारत के सामान्य लोगों से लेकर बॉलीवुड, खेल जगत आदि हस्तियां इस फेसऐप का इस्तेमाल कर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

क्या है फेस एप?
फेस एप एक फोटो एडिटर एप है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सपोर्ट दिया गया है। यूजर्स फन के लिये एआई की मदद से बुढ़ापे की फोटो बनाते हैं। हालांकि इस एप में बाल, दाढ़ी और स्माइल का भी फीचर है, लेकिन लोग सबसे ज्यादा ओल्ड एज फीचर का ही इस्तेमाल करते हैं। इसी एक फीचर की वजह से ही यह एप काफी लोकप्रिय हो रहा है।

प्राइवेसी को लेकर उठने लगे सवाल?
फेस एप के साथ प्राइवेसी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। कई यूजर्स ने शिकायत की है कि फोटो गैलरी का एक्सेस बंद होने के बाद भी यह एप गैलरी से फोटो एक्सेस कर रही है। वहीं फेस एप के विकिपिडिया पेज के साथ भी छेड़छाड़ की खबर है। पहले फेस एप के विकिपिडिया पेज पर इसे रूस का एप बताया गया था, लेकिन अब इसे चीनी एप बताया जा रहा है।

वरूण धवन और विराट कोहलीखबर ये भी है कि ये ऐप मंगलवार शाम से डाउन हो गया है। जिसकी जानकारी खुद यूजर्स अपने सोशल अकाउंट पर दे रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि फेस एप मंगलवार की आधी रात से ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं